
रायपुर :- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को यूँ तो सभी जानते हैं, पर अगर आप रायपुर के बारे में आजादी के पूर्व से जानते हैं, या रायपुर की किसी ऐसी सांस्कृतिक धरोहर को जानते हैं, जो आजादी के पूर्व की हो तो यह संस्था आपको मौका दे रही है कि आप अपनी जानकारी को साझा करके पुरस्कार जीत सकते हैं |
हमारा भारत वर्ष आजादी के 75वें वर्ष के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, और इसका मुख्य उद्देश्य है की हम स्वतंत्रता से जुडी जानकारियाँ एवं आजादी के लिए स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा दिए गए बलिदान को जानें, एवं हमारी नयी पीढ़ी को भी समझाएं।
देश-विदेश की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें….👉 unique 24 News – खबर जो आप जानना चाहते हैं unique 24 News Unique 24 News (unique24cg.com)
इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए “इनिशिएटिव फॉर मॉरल एन्ड कल्चरल ट्रेनिंग फाउंडेशन रायपुर (IMCT)” ने भी जागरूकता एवं जानकारी देने के उद्देश्य से “आजादी के पूर्व के रायपुर को जानें प्रतियोगिता” का आयोजन किया है, जिसमें “ईमंच फाउंडेशन” भी आईटी पार्टनर के रूप में अपना योगदान दे रहा है।
देखें इस विडियो में…….👇
बस आप को केवल इतना करना है कि – रायपुर के ऐसे स्मारक/शासकीय भवन/मूर्ति/शैक्षणिक संस्था/मंदिर/एवं अन्य जिनका निर्माण आजादी के पूर्व हुआ है, ऐसे केवल 3 नाम ऑनलाइन दिए गए लिंक पर जाकर लिखना है, और अपनी जानकारी के साथ ऑनलाइन प्रेषित करना है |
प्रतियोगिता पूर्णतः निःशुल्क है एवं सभी प्रतिभागियों को ऑनलाइन प्रमाण-पत्र एवं विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार भी प्रदान किया जायेगा।
कला धर्म एवं संस्कृति सहित देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇