
नई दिल्ली :- साल 2022 के गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर कोई विदेशी मेहमान शामिल नहीं शामिल होंगे, देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की परेड में इस साल कोई भी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल नहीं होंगे। इस बात की जानकारी केंद्र सरकार से जुड़े सूत्रों के हवाले से मिली है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सरकार इस समारोह में किसी अन्य देश के गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित नहीं करेगी, दरअसल, हर साल गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर विदेशी राष्ट्राध्यक्षों को परेड में आमंत्रित करने की परंपरा है। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि गणतंत्र दिवस समारोह में 5 बड़े देशों के प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति को आमंत्रित किया जा सकता है, लेकिन कोरोना वायरस से जुड़ी स्थितियों को देखते हुए सरकार ने इस साल किसी भी विदेशी मेहमान को आमंत्रित नहीं करने का फैसला किया है |
प्रसार भारती में खुला नौकरियों का पिटारा – unique 24 News (unique24cg.com)
वहीं अगर पिछले साल की गणतंत्र दिवस परेड की बात करें तो इसमें कोविड प्रोटोकॉल के तहत सिर्फ 25,000 लोगों को शामिल करने की इजाजत दी गई थी। जबकि साल 2020 में कोरोना महामारी से पहले 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर करीब 1.25 लाख लोग शामिल हुए थे। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स में सरकारी सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि गणतंत्र दिवस समारोह अब 24 जनवरी के बजाय 23 जनवरी से शुरू होगा। 23 जनवरी को नेता जी सुभाष चंद्र बोस जयंती है।
साल 2022 के गणतंत्र दिवस पर दुनिया देखेगी भारत की ताकत, 75 लड़ाकू विमान भरेंगे उड़ान, आसमान में गरजेंगे Rafale और Jaguar वहीं सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को राजपथ पर विजय चौक से इंडिया गेट तक परेड की रिहर्सल होती है। इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस विभाग ने एडवाइजरी भी जारी कर दी है। कुल मिलकर Republic Day 2022 कुछ खास होने वाला है |
कला,धर्म,संस्कृति एवं समाचार सहित देश दुनिया की ताजातरीन अपडेट्स के लिये
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇