
उत्तर प्रदेश :- उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक किसान के द्वारा अपनी ही पत्नी की गला दबाकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है, गौरतलब है की हत्या के बाद किसान ने खुद भी आत्महत्या कर ली | इटावा के थाना प्रभारी (SHO) ने बताया कि किसान रजनीश कुमार दुबे ने शनिवार को जसवंतनगर थाना क्षेत्र के नगला नरिया गांव में अपनी 25 वर्षीय पत्नी कंचन की पहले घर में हत्या कर दी और फिर खुद भी जहरीला पदार्थ खा कर आत्महत्या कर लिया |
सपा नेताओं के फोन टैप कराते हैं योगी ! – unique 24 News (unique24cg.com)
मिली जानकारी के अनुसार वह बैंक का कर्ज चुकाने के लिए संघर्ष कर रहा था, दुबे को सेफई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई | दोनों ही शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, एसएचओ ने कहा कि ग्रामीणों के अनुसार, दुबे ने एक बैंक से कर्ज लिया था और उसे चुकाने के लिए अपनी जमीन का एक हिस्सा भी बेच दिया था, ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि कर्ज को लेकर किसान काफी तनाव में था और आये दिन घर पर उसके झगड़े होते रहते थे, सम्भवतः किसान ने इसी तनाव में यह कदम उठाया होगा |
कर्नाटक में आ रहा है,धर्मांतरण कानून – unique 24 News (unique24cg.com)
बरहाल पुलिस पुरे मामले की गहराई से जाँच कर रही है, पर प्राथमिक जाँच में मामला हत्या के बाद आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है |
कला,धर्म,संसकृति एवं समाचार सहित देश दुनिया की ताजातरीन अपडेट्स के लिये
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇