
नई दिल्ली :- Election Commission भारत निर्वाचन आयोग ने आज पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर बैठक की, बैठक में चुनावी रैली, रोड शो, जुलूस पर पाबंदी जारी रखने का बड़ा फैसला लिया गया | सूत्रों के अनुसार आयोग ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलो और कोरोना वैक्सीनेशन की स्थिति को देखते हुए फिलहाल चुनावी रैली में पाबंदी को आगे बढ़ाने का फैसला लिया | आयोग की इस बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त के अलावा सभी आयुक्त और उपायुक्त भी शामिल हुए, इसके अतिरिक्त पांचों राज्यों के मुख्य निर्वाचन आयुक्तों ने भी आयोग की बैठक में हिस्सा लिया |
यह भी पढिये…. विवादों में प्रियंका गांधी का गोवा दौरा – unique 24 News (unique24cg.com)
गौरतलब है कि 9 जनवरी को पांचों राज्यों के चुनानी कार्यक्रम की घोषणा के दौरान 15 जनवरी तक रैली, नुक्कड़ सभाओं, पद यात्रा, साइकिल रैली पर पूरी तरह से बैन लगा दिया था | 15 जनवरी को समीक्षा करने के बाद आयोग ने इस पाबंदी को लागू रखा, लेकिन राजनीतिक दलों को थोड़ी राहत देते हुए बंद कमरे में अधिकतम 300 लोग या फिर कमरे की 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सभा आयोजित करने की अनुमति दी थी, सूत्रों का कहना है कि आज की बैठक में आयोग पाबंदी में कुछ छूट दे सकता है |
बताया जा रहा है कि पाबंदी जारी रखने के पीछे अहम कारन यह है की अभी भी कई राज्यों में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी है, मणिपुर में टीकाकरण की स्थिति पर आयोग नाखुश है, तो वहीं पंजाब में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ी है, लेकिन अभी राज्य अपने लक्ष्य के काफी पीछे है, वहीं गोवा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की टीकाकरण स्थिति में पहले से काफी सुधार आया है, उम्मीद है कि आयोग इस बार छोटी सभाओं और डोर-टू-डोर संपर्क में राजनीतिक दलों को राहत दे सकता है |
Unique 24 CG – Posts | Facebook
सूत्रों की मानें तो पहले चरण के चुनाव का प्रचार इस बार भी पहले की ही तरह 72 घंटे पहले ही खत्म होगा और उम्मीद है कि इस बार इससे संभवत: एक सप्ताह पहले चुनावी रैली पर लगी पाबंदी को खत्म कर दिया जाएगा | हालांकि सूत्रों का मनना है कि अगर छूट मिल भी जाती है तो प्रचार में पाबंदी जारी रहेगी | आपको बता दें कि पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव 10 फरवरी से शुरू होकर 7 मार्च तक चलेंगे और सभी राज्यों की मतगणना 10 मार्च को होगी, इस सब को देखते हुए आज की बैठक अहम मानी जा रही है |
कला धर्म एवं संस्कृति सहित देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇