
रायपुर :- समाज सेवा और पर्सनालिटी डेवलपमेंट के क्षेत्र में पिछले 16 वर्षों से अग्रणी कार्य कर रही संस्था जेसीआई रायपुर ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में उत्कृष्टता सम्मान समारोह एवं अध्यक्ष 2022 जेसी रीना सिंह का शपथ ग्रहण समारोह होटल बेबीलोन इन् में रखा था, जिसमे मुख्यअतिथि समाजसेवी एवं डायरेक्टर जेसीआई इंडिया सीनेट बोर्ड जे एफ आर राजेश अग्रवाल, तथा नोट स्पीकर पूर्व मंडल अध्यक्ष जेसी अमिताभ दुबे, संस्था के संस्थापक अध्यक्ष जेसी संतोष दुबे, मंडल अध्यक्ष 2022 जेसी आशीष अग्रवाल, मंडल उपाध्यक्ष 2022 जेसी आकाश सुंदरानी, और संस्था के पूर्व अध्यक्षगण , सहयोगी संस्थाओं एवं रायपुर नोबल के सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।
सपा नेताओं के फोन टैप कराते हैं योगी ! – unique 24 News (unique24cg.com)
जेसीआई रायपुर नोबल विगत 16 वर्षों से समाज सेवा एवं पर्सनालिटी डेवलपमेंट की दिशा में कार्य कर रहा है। जेसीआई रायपुर नोबल के अध्यक्ष 2021 जेसी अजय साहू के कार्यकाल के उत्कृष्टता सम्मान समारोह एवं अध्यक्ष 2022 जेसी रीना सिंह का शपथ ग्रहण होटल बेबीलोन इन् में समपन्न हुआ।

कार्यक्रम में वर्ष 2021 में अच्छा कार्य करने वाले सदस्यों का सम्मान ,अध्यक्ष रीना सिंह के साथ सचिव जेसी जैकी संचेती, जेसिरेट चेयरपर्सन स्वर्ण मिश्र एवं नई कार्यक्ररिणी ने शपथ ली, साथ ही 46 नए सदस्यों का शपथ ग्रहण हुआ।

कला,धर्म,संसकृति एवं समाचार सहित देश दुनिया की ताजातरीन अपडेट्स के लिये
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇
Unique 24 CG – YouTube