
न्यूज़ डेस्क :- WhatsApp और Messenger पर ग्रुप बनाकर पत्नियों की अदला बदली करने वाले शौकीनों के रैकेट का पुलिस ने पर्दाफाश किया है, यह मामला केरल के कोट्टायम का है, जहां लगभग हजार से ज्यादा लोग इस कार्य में सनलिप्त थे, जिनमें से 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, और 25 से ज्यादा लोगों पर निगरानी रखी हुई है |
मिली जानकारी के अनुसार इसके लिए WhatsApp और Messenger ग्रुप्स बनाए गए थे जिसमें करीब एक हजार लोगों को जोड़ा गया था, इस ग्रुप का नाम Husband Wife Exchangeरखा गया था | पुलिस ने Racket में शामिल रहे 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, और लगभग 25 से अधिक लोग पुलिस की निगरानी में हैं |
‘द कश्मीर फाइल्स’ की रिलीज़ टली! – unique 24 News (unique24cg.com)
आपको बता दें की यह गिरफ्तारी तब हुई जब एक महिला ने अपने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि वह उसे अन्य पुरुषों के साथ यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर कर रहा है | इससे पहले केरल के ही कायमकुलम से भी ऐसी ही घटना सामने आई थी, पुलिस ने तत्परता से मामले को सज्ञान में लिया और आरोपी पति के साथ दोस्तों को भी धर दबोचा |
इस पुरे मामले पर पुलिस के जाँच अधिकारी ने कहा है – “पहले तो वे टेलीग्राम (Telegram) और मैसेंजर (Messenger) ग्रुप्स में शामिल होते फिर एक-दूसरे से मिलते थे, हमने शिकायत करने वाली महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है, इसके पीछे एक बड़ा रैकेट है और हम इस मामले के बाकी आरोपियों की तलाश में है.”
गिरफ्तार किए गए लोग केरल के अलाप्पुझा, कोट्टायम और एर्नाकुलम के रहने वाले हैं, पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि राज्य के कई एलीट क्लास के लोग इस रैकेट का हिस्सा हैं | अभी तक सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 25 से अधिक लोग पुलिस की निगरानी में हैं, आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां होने की संभावना है, इस रैकेट के व्हाट्सएप ग्रुप और मैसेंजर ग्रुप में 1000 से ज्यादा सदस्य होने का शक है |
कला,धर्म,संस्कृति एवं समाचार सहित देश दुनिया की ताजातरीन अपडेट्स के लिये
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇