
जलपाईगुड़ी :- गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन का जलपाईगुड़ी के डोमोहानी में बड़ा हादसा हुआ है, गुवाहाटी जा रही बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन (15633 (up)) की 12 बोगियां शाम के करीब पांच बजे पटरी से उतर गईं हैं |
इस हादसे में अब तक तीन यात्रियों की मौत हो गई और कई अन्य जख्मी हैं, मौके पर राहत-बचाव कार्य जारी है, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य में जुट गए हैं, वहीँ रेलवे की तरफ से बयान जारी किया गया है कि ”गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन की 12 बोगी बेपटरी हो गई है, डीआरएम और एडीआरएम घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं, मेडिकल वैन को भी भेजा गया है, जो तस्वीरें आई है उसमें लोगों को निकाला जा रहा है |
राष्ट्रीय युवा दिवस पर हुई ऑनलाइन परिचर्चा – unique 24 News (unique24cg.com)
प्रत्यक्षदर्शी यात्रियों का कहना है कि अचानक से ट्रेन को झटका लगा और ट्रेन की बोगी पलट गई, ट्रेन के 2-4 डिब्बे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं, हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर 8134054999 जारी किया गया है,रेलवे ने हादसे की जांच के लिए आदेश दिए हैं. कमिश्नर रेलवे सेफ्टी और डीजी दिल्ली से घटनास्थल की तरफ से रवाना हो चुके हैं |
कला धर्म एवं संस्कृति सहित देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇