
रायपुर :- राजधानी रायपुर के महंत कालेज के सामने फुटपाथ अतिक्रमण से लोगों को भारी असुविधा का करना पड़ रहा है, नगर निगम के धीमी गति से चल रहे कार्यों से लोगो मे नाराजगी का माहोल व्याप्त है |
बूस्टर डोज़ लगाने में लाई जाए तेजी-विकास – unique 24 News (unique24cg.com)
रायपुर राजधानी के महंत कालेज के सामने फुटपाथ पर अतिक्रमण के चलते लोगों में नाराजगी है, आप को बता दें निगम द्वारा महंत कालेज के सामने कराए जा रहे कार्यों से आवागमन की समस्या खड़ी हो जाएगी, जिसे लेकर महंत कलराज के आसपास हॉस्पिटल दुकानदार कालेज के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा | लोगो ने आरोप लगाया है कि निगम प्रशासन बिना प्लान बनाये ऐसा कर रहा है जिससे स्थानीय लोगो को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है |

वहीं आसपास के दुकानदारों का कहना है कि जब पार्किंग नही रहेगी तो जाम की समस्या के साथ साथ हमलोगों के व्यापार पे भी असर पड़ेगा,लोगो का कहना है कि निगम प्रशासन को लोगो से राय मशविरा करके एक प्लान के तहत कार्य करना चाहिए था जिससे लोगो को परेशानियों का सामना न करना पड़े, पर यहाँ प्रशासन मनमानी पर उतर आया है |
कला धर्म एवं संस्कृति सहित देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇