
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अभिनीत बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ रिलीज हो गई है। फिल्म को अच्छी समीक्षा मिली है। ऐसे में कंगना रनौत ‘ब्रह्मास्त्र’ की टीम पर निशाना साधती दिखाई दे रही हैं। अदाकारा ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा है कि ‘निर्देशक अयान मुखर्जी ने 600 करोड़ जलाकर राख कर दी है। कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सबसे पहले करण जौहर k log को खूब खरी-खोटी सुनाई। अभिनेत्री ने लिखा- ‘करण जैसे से लोगों से उनके आचरण के लिए पूछताछ की जानी चाहिए। उन्हें अपनी फिल्मों की स्क्रिप्ट से ज्यादा हर किसी की सेक्स लाइफ में दिलचस्पी है। वो खुद समीक्षक, सितारे और टिकट खरीदता है। इस बार उन्होंने ‘ब्रह्मास्त्र’ के जरिए हिंदू धर्म और साउथ इंडस्ट्री की सवारी करने की कोशिश की है।’
यह भी पढ़े- https://unique24cg.com/know-the-symptoms-of-pitru-dosh-and-its-remedies/
साउथ स्टार नागार्जुन भी ब्रह्मास्त्र का हिस्सा हैं और हाल ही में जूनियर एनटीआर और एसएस राजामौली ने हैदराबाद में फिल्म का प्रमोशन किया। अभिनेत्री ने आगे लिखा, ‘वे सब कुछ करेंगे लेकिन सक्षम लेखक, निर्देशक, अभिनेता को किराए पर नहीं ले पाएंगे…’ निर्देशक अयान मुखर्जी पर निशाना साधते हुए कंगना रनौत ने लिखा- ‘अयान को जीनियस कहने वाले हर किसी को तुरंत जेल हो जाना चाहिए… इस फिल्म को बनाने में उन्हें 12 साल लगे, उन्होंने इस फिल्म के लिए 400 से अधिक दिनों तक शूट किए गए 14 डीओपी की जगह ली और बदल दिया। मुझे लगता है कि यह फिल्म बनाकर 600 करोड़ जलकर राख हो गए है। साथ ही ‘बाहुबली’ की सफलता के चलते फिल्म का नाम जलालुद्दीन रूमी से बदलकर शिवा रख कर धार्मिक भावनाओं का शोषण करने की कोशिश की…. ऐसे अवसरवादी, ऐसी रचनात्मकता से वंचित लोग, सफलता ने लालची लोगों को भूखा रखा अगर जीनियस कहा जाए तो यह जोड़-तोड़ नहीं बल्कि दिन को रात और रात को दिन कहने की एक सोची समझी रणनीति है..।’
हमें instagram पर फ़ॉलो करें…..👉 unique24cg.com (@unique24cg) • Instagram photos and videos
वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत अगली बार फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आएंगी। अभिनेता फिल्म का निर्देशन भी कर रहे हैं।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇