
नई दिल्ली :- भारत में कोरोना के ही तर्ज पर ओमिक्रोन ने भी पैर पसारने शुरू कर दिए हैं, ताजा आंकड़ों के अनुसार अब तक कुल 138 मरीज देश में पाये जा चुके हैं | इनमे तेलंगाना से 12, कर्नाटक से 6, केरल से 4 मामले आए, जबकि महाराष्ट्र में 3 और मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है |
वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि 89 देशों में ओमीक्रोन स्वरूप की पहचान की जा चुकी है, और यह उन स्थानों पर डेल्टा स्वरूप की तुलना में तेजी से फैलता है, जहां संक्रमण का सामुदायिक स्तर पर प्रसार अधिक है। इसके मामले डेढ़ से तीन दिन में दोगुने हो जाते हैं, इसलिए भारत में इस समय विशेष सावधानी बरतने की जरुरत है |
तेजी से फैल रहा Omicron,WHO की चेतावनी – unique 24 News (unique24cg.com)
सरकार से मिले अधिकृत आंकड़ों के अनुसार भारत के राज्यों में मरीजों की संख्या इस प्रकार है…….
–महाराष्ट्र: 43
–दिल्ली: 22
–राजस्थान: 17
–कर्नाटक:14
-तेलंगाना:20
– गुजरात: 7
– केरल: 11
– आंध्र प्रदेश:01
– चंडीगढ़: 01
– तमिलनाडु : 01
– पश्चिम बंगाल : 01
संक्रमण के प्रसार के मद्देनजर सरकार ने लोगों को गैर-जरूरी यात्रा और सामूहिक समारोहों से बचने तथा बड़े स्तर पर नए साल का जश्न नहीं मनाने की सलाह दी है, दक्षिण अफ्रीका में 24 नवंबर को पहली बार ओमीक्रोन का मामला सामने आने के बाद भारत में सबसे पहले कर्नाटक में दो दिसंबर को ओमीक्रोन के दो मामलों की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद से लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है |
कला,धर्म,संसकृति एवं समाचार सहित देश दुनिया की ताजातरीन अपडेट्स के लिये
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇