fbpx
  • Thu. Sep 21st, 2023

    Unique 24 News

    खबर जो आप जानना चाहते हैं

    ‘मरक्कर’ अमेज़न प्राइम पर होगी रिलीज़

    मनोरंजन डेस्क :- सुनील शेट्टी अभिनीत मोहनलाल की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फ़िल्म, ‘मरक्कर: अरब सागर का शेर’ अमेज़न प्राइम वीडियो पर होगी रिलीज़! भारत में दर्शकों के सबसे पसंदीदा एंटरटेनमेंट डेस्टिनेशन में से एक, प्राइम वीडियो ने साल की सबसे बड़ी एडवेंचर फ़िल्म ‘मरक्कर: अरब सागर का शेर’ के एक्सक्लूसिव डिजिटल प्रीमियर की घोषणा कर दी है और अब आप अपनी स्क्रीन पर इस शानदार फ़िल्म का आनंद ले सकते हैं। दिग्गज अभिनेता, मोहनलाल ने इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभाई है।

    करीना कपूर-अमृता अरोड़ा कोरोना पॉजिटिव – unique 24 Cg News

    आशीर्वाद सिनेमाज़ के एंटनी पेरुंबवूर द्वारा प्रोड्यूस की गई इस फ़िल्म का लेखन एवं निर्देशन मशहूर डायरेक्टर, प्रियदर्शन ने किया है। इस सुप्रसिद्ध मलयालम फ़िल्म में अर्जुन सरजा, सुनील शेट्टी, मंजू वारियर, कीर्ति सुरेश, स्वर्गीय नेदुमुदी वेणु और प्रणव मोहनलाल जैसे सितारों ने अहम किरदार निभाए हैं। इस महीने की शुरुआत में फ़िल्म को थियेटर में रिलीज़ किया गया था, और अब भारत में 17 दिसंबर से प्राइम वीडियो पर इस फ़िल्म का प्रीमियर शुरू होगा। दर्शकों के लिए यह फ़िल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी उपलब्ध होगी।

    ट्रेलर लिंक :- Marakkar: Lion of the Arabian Sea – Official Hindi Trailer | Mohanlal, Suniel Shetty | Dec 17 – YouTube

    मनीष मेंघानी, हेड, कंटेंट लाइसेंसिंग, अमेज़न प्राइम वीडियो इंडिया, ने कहा, “हमें पुरस्कार जीतने वाली बेहतरीन फ़िल्म ‘मरक्कर: अरब सागर का शेर’ की प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग प्रीमियर की घोषणा करते हुए गर्व का अनुभव हो रहा है। हमें एक बार फिर आशीर्वाद सिनेमाज़ के साथ मिलकर काम करने और मोहनलाल तथा प्रियदर्शन के रूप में अभिनेता-निर्देशक की सबसे सफल जोड़ी को अपने दर्शकों के लिए प्रस्तुत करते हुए बेहद खुशी हो रही है, जिसमें फ़िल्म के शानदार कलाकारों और क्रू मेंबर्स ने भी अपना योगदान दिया है। प्राइम वीडियो को दर्शकों को सबसे ज्यादा अहमियत देने के अपने दृष्टिकोण पर गर्व है और साल के अंत में इस मेगा एंटरटेनर को प्रस्तुत करते हुए हम काफी रोमांचित महसूस कर रहे हैं, जिसका दर्शकों को लंबे समय से इंतजार है।

    कला,धर्म,संसकृति एवं समाचार सहित देश दुनिया की ताजातरीन अपडेट्स के लिये

    हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇

    Unique 24 CG – YouTube

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Verified by MonsterInsights