
नई दिल्ली :- नवजोत सिंह सिद्धू और विवादों का चोली दामन का साथ है, कम से कम तात्कालिक घटनाओं से तो ऐसा ही प्रतीत हो रहा है | ताजा मामले में नवजोत सिद्धू ने अरविंद केजरीवाल पर एक विवादित बयान जारी कर दिया है, उन्होंने कहा है कि केजरीवाल एक मौसमी मेंढक है, और पंजाब के लोग इन बाहरी ताकतों के रिमोट कंट्रोल से नहीं चलेंगे |
पंजाब में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चूका है, इसके बाद राज्य में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बीच पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने आम आदमी पार्टी समेत विपक्षी पार्टियों पर हमला बोला है। आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए सिद्धू ने कहा कि पंजाब के लोग इन बाहर की ताकतों के रिमोट कंट्रोल से नहीं चलेंगे। दूसरी बात जो इनकी पॉलिसी है वो अचानक कैसे बदल गई। ये सब लोग मौसमी मेंढक हैं।
सामने आया चीनी फोन कंपनियों का ‘गोरखधंधा’ – unique 24 News (unique24cg.com)
सिद्धू ने कहा कि ये जो मुखौटा लगाकर केजरीवाल घूमते हैं, ये सब सब मौसमी मेंढक हैं। केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके 20 विधायक में से 15 तो पार्टी छोड़कर चले गए। ये जो बाहर से आकर हमारे बर्चस्व पर धाक जमाना चाहते हैं इन पर कोई भरोसा नहीं है। पंजाब में सीएम चेहरा को लेकर सिद्धू ने कहा कि हर चीज के दो पहलू होते हैं, वहीं, डिप्टी सीएम बनाने जाने के सवाल पर सिद्धू ने कहा कि मैंने आज तक वोट तक नहीं मांगा, तो मैं किसी से क्यों कुछ मांगूगा। हाई कमान से पूछ सकते हैं कि मैंने उनसे कुछ मांगा है |
सिद्धू ने आगे कहा अगर आपने सत्ता हासिल करने के लिए झूठ बेचकर पॉवर में आना है तो उसके लिए सिद्धू नहीं है, अगर आपको एक एजेंडा और पंजाब की भलाई के लिए काम करना है तो उसके लिए सिद्धू है। इसलिए ये बहुत जरूरी है कि आप नीतिबद्ध और योजनाबद्ध तरीके से पंजाब को राह पर लाएं।
नशे को लेकर केजरीवाल पर हमला बोलते हुए सिद्धू ने कहा कि केजरीवाल ने सबसे बड़े तस्कर से मांफी क्यों मांगी ? क्या कोर्ट में जाने की वजह से वो भाग लिए ? सिद्धू तो सत्ता में रहते हुए भी लड़ा है, मंत्रालय छोड़ा है। पांच साल ये लोग किधर थे। आज जब चुनाव आया तो ये लोग मौसमी मेढक की तरह टर्र टर्ट बोल रहे हैं।
मध्यप्रदेश में बेलगाम हुआ कोरोना संक्रमण – unique 24 News (unique24cg.com)
वहीँ कैप्टन अमरिंदर की ओर से नई पार्टी बनाए जाने पर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि जब पिछली बार इन्होंने पार्टी बनाई थी तो इनको 800 वोट भी नहीं पड़े थे। इनकी जमानत जब्त हो गई थी और भगौड़े होकर सोनिया गांधी के पास पहुंचे थे। अगर कैप्टन रहते और हम लोगों के पास जाते तो कांग्रेस के 10 सीट भी नहीं आते। पंजाब की जनता सब जानती है, इस चुनाव में वो सबको पटकनी दे देगी |
कला धर्म एवं संस्कृति सहित देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇