वेब-डेस्क :- रायपुर महापौर मीनल चौबे की मेयर इन काउंसिल (MIC) की पहली बैठक गुरुवार को संपन्न हुई। इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट, म्युनिसिपल बॉन्ड और नए कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। इसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। शंकर नगर में कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स और डूमरतराई में इलेक्ट्रॉनिक मार्केट का निर्माण , मेयर मीनल चौबे ने जानकारी दी कि पहले चरण में नगर निगम 200 करोड़ रुपए का बॉन्ड जारी करेगा। इस राशि से शंकर नगर में कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स और डूमरतराई में इलेक्ट्रॉनिक मार्केट का निर्माण किया जाएगा। इस योजना की कुल लागत 225 करोड़ रुपए आंकी गई है।
प्रोजेक्ट की लागत का विवरण:
शंकर नगर कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स: योजना लागत – ₹62.46 करोड़, भूमि लागत – ₹23.56 करोड़, कुल – ₹86.02 करोड़।
डूमरतराई इलेक्ट्रॉनिक मार्केट: योजना लागत – ₹104.98 करोड़, भूमि लागत – ₹34.71 करोड़, कुल – ₹139.69 करोड़।
पिछले कार्यकाल के प्रोजेक्ट बदले गए
पूर्व महापौर एजाज ढेबर के कार्यकाल में डिबेंचर बॉन्ड से 5 प्रमुख प्रोजेक्ट्स पर काम का निर्णय लिया गया था। इन परियोजनाओं में 260 करोड़ रुपए की लागत तय की गई थी।
पुराने प्रोजेक्ट की सूची:
- भैंसथान की भूमि पर खेल मैदान: 70% हिस्से में खेल मैदान और 30% हिस्से में कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स निर्माण।
- जयस्तंभ चौक पर पुराने नगर निगम कार्यालय में कॉम्प्लेक्स निर्माण।
- निमोरा और कारा के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (TTP) का कार्य।
- रायपुर शहर में ई-बस सेवा का विस्तार।
यह भी पढ़े … एलन मस्क की कंपनी एक्स ने सरकार के खिलाफ दायर किया केस
अब सिर्फ दो प्रोजेक्ट पर होगा काम
मीनल चौबे की MIC ने पिछले कार्यकाल के 5 प्रोजेक्ट्स में से 2 प्रोजेक्ट्स पर काम करने का निर्णय लिया है। इसके तहत शंकर नगर में कॉम्प्लेक्स और डूमरतराई में इलेक्ट्रॉनिक मार्केट को प्राथमिकता दी गई है, दूसरा बड़ा फैसला: वार्ड-वार एक्शन प्लान की तैयारी शहर के 70 वार्डों की स्थिति सुधारने के लिए प्लानिंग कंसलटेंट नियुक्त किया जाएगा। यह कंसलटेंट अगले 5 से 10 सालों के लिए वार्डों का एक्शन प्लान तैयार करेगा। योजना में पार्षद और जोन इंजीनियरों के सुझावों को भी शामिल किया जाएगा।
एक्शन प्लान की रूपरेखा:
- मौजूदा स्थिति का विश्लेषण और मूल्यांकन।
- हितधारकों से परामर्श और सुझाव।
- विकास विजन और प्रोजेक्ट आइडेंटिफिकेशन।
- प्रोजेक्ट ब्रिफिंग, लागत निर्धारण और समीक्षा।
- अंतिम चरण: रिव्यू और अप्रूवल।
सभापति सूर्यकांत राठौर ने कार्यभार संभाला:- नगर निगम के नए सभापति सूर्यकांत राठौर ने बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया। निगम मुख्यालय पहुंचते ही उन्होंने पूजा-अर्चना की और इसके बाद कार्यभार संभाला। आकाश तिवारी की कांग्रेस में वापसी कांग्रेस से निष्कासित पार्षद आकाश तिवारी की कांग्रेस में वापसी हो गई है। बुधवार को राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट की मौजूदगी में उनका निष्कासन रद्द कर दिया गया। कांग्रेस पार्षदों की संख्या बढ़ी ,अब नगर निगम में कांग्रेस के कुल 8 पार्षद हो गए हैं। आकाश तिवारी दूसरी बार पार्षद चुने गए हैं, जबकि संदीप साहू कांग्रेस के दूसरे ऐसे पार्षद हैं जो दूसरी बार जीते हैं।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….