
न्यूज़ डेस्क :- इंसानियत को शर्मसार कर देने वाले एक मामले में, एक हैवान बाप ने ही अपनी नाबालिग बेटी का यौन शोषण किया है | मामले का खुलासा होने के बाद हैवान बाप को पुलिस ने पकड़ लिया है, और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है | मामला विशाखापट्टनम के अमरावती का है |
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हैवान बाप बहुत ज्यादा फोन इस्तेमाल करने के कारण बेटी से नाराज था, जिसके चलते उसने इस घिनौने अपराध को अंजाम दिया है | पीड़ित दसवीं कक्षा की छात्रा है, दरअसल मासूम स्कूल खत्म होने के बाद भी घर नहीं जा रही थी, तब एक शिक्षक के घर ना जाने की वजह पूछी तो लड़की ने जो खुलासा किया उसे सुनकर सबके होश उड़ गए |
ये भी पढें….👉 प्यार के लिए बदला जेंडर,पर मिला धोखा – unique 24 News (unique24cg.com)
शिक्षक के पूछने पर लड़की ने बताया कि उसके पिता लंबे समय से उसका यौन शोषण कर रहे हैं, इस कारण वह घर वापस नहीं जाना चाहती है, इसके बाद शिक्षक की मदद से बच्ची ने हिम्मत कर स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, ख़बरों के मुताबिक बच्ची ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसके पिता ने उसके साथ कथित तौर पर कई बार रेप किया है |
बताया जा रहा है कि बच्ची का बाप मोबाइल फोन पर ज्यादा समय बिताने की वजह से बच्ची से नाराज था, गुस्से में आकर पिछले कुछ महीने में उसने अपनी नाबालिग बेटी के साथ कई बार रेप किया, शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने बच्ची को मेडिकल के लिए भेज दिया है, साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है और न्याइक जाँच कर रही है |
पुलिस के अनुसार आरोपी की दो साल पहले किडनी फेल होने के चलते तबियत ख़राब हो गई थी, जिसके बाद वह अस्पताल में भर्ती था, जान बचाने के लिए उसकी पत्नी ने किडनी दान की | पर पांच महीने बाद पत्नी बीमार हो गई | इलाज के लिए पत्नी अपनी मां के पास चली गई और बेटी को उसके पिता की देखभाल के लिए घर पर छोड़ दिया, पर घर में पिता ही अपनी बेटी का भक्षक बन गया, यह बात अपने आप में ही इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला है |
कला धर्म एवं संस्कृति सहित देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇