
रायगढ़ :- CDS बिपिन रावत की शहादत को पूरा देश भुला नहीं पा रहा है, देशभर में उन्हें श्रद्धांजलि देने का तांता लगा हुआ है, इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में ट्रेलर ट्रांसपोर्ट ऐसोसिएशन (फट्टा ट्रेलर) के द्वारा उनके सम्मान में कैंडल मार्च निकालकर विनम्र श्रद्धांजलि दी गई |

गौरतलब है की CDS ( Chief of Defence Staff ) विपिन रावत और उनकी धर्म पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत जिस हादसे का शिकार बने उसमें उनके साथ 11 और देश के वीर जाबांज वीरगति को प्राप्त हो गए थे | यह हृदयविदारक घटना एक आकस्मिक हेलीकॉप्टर क्रेश के रूप मे तमिलनाडु के कुन्नूर मे हुई | सारे शहीदों वीरता को याद करते हुए उनके सम्मान में रायगढ़ ट्रेलर ट्रांसपोर्ट ऐसोसिएशन (फट्टा ट्रेलर) के सभी सदस्यों द्वारा कैंडल मार्च निकालकर विनम्र श्रद्धांजलि दी गई |
विवादों में प्रियंका गांधी का गोवा दौरा – unique 24 Cg News
असोसिएशन द्वारा आयोजित इस कैंडल मार्च में सुरेंद्र पंवार, नरेश गोयल, सोनु संधु, शंकर झा, नवीन जैन, राहुल कौशिक, बसंत गिरी, अभिषेक मिश्रा, नवीन राजधानी, भगवान शर्मा आदि सदस्यगण शामिल हुए |

कला,धर्म,संसकृति एवं समाचार सहित देश दुनिया की ताजातरीन अपडेट्स के लिये
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇