रायपुर :- छत्तीसगढ़ के कुख्यात गैंगस्टर और बहुचर्चित महादेव महार हत्याकांड के मुख्य आरोपित तपन सरकार को पुलिस ने फिर से गिरफ्तार कर लिया है | आपको बता दें तपन सरकार इससे पहले महादेव महार हत्याकांड की सजा काट चुका है | लेकिन इस बार पुलिस ने तपन को खुर्सीपार में हुए एक हत्याकांड के आरोप में पकड़ा है |
एक महीने पहले दुर्ग जिले की खुर्सीपार पुलिस ने तपन सरकार के सिकोलाभाठा दुर्ग स्थित घर और अन्य ठिकानों पर दबिश दी लेकिन, वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था | लेकिन इस बार रायपुर और दुर्ग पुलिस की संयुक्त टीम ने चंपारण के एक फार्महाउस में घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया है |
यह भी पढ़ें…..सुपरस्टार प्रभास ने देविओं का लिया आशिर्वाद – unique 24 news (unique24cg.com)
गौरतलब है की साल 2023 में 8 मार्च को होली के दिन खुर्सीपार क्षेत्र में शुभम राजपूत नाम के एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी, हत्या के बाद इस कांड के आरोपी सेवक निषाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया था | इस हत्या के कारणों को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई थी, पुलिस की जांच में पता चला कि, शुभम राजपूत गैंगस्टर तपन सरकार के लिए वसूली का काम करता था | होली के दिन भी वह आरोपी से पैसे मांगने गया था, पर आरोपी के घर में पैसे के लेन-देन को लेकर दोनों में विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपी ने कटर से गला रेतकर शुभम की हत्या कर दी थी |
इस हत्या-कांड में पुलिस गैंगस्टर तपन सरकार की भूमिका को लेकर भी जांच कर रही थी, जिसके बाद पुलिस ने यह निर्णय लिया की इस मामले में तपन की गिरफ़्तारी की जाये और आज उसे धार लिया गया है |
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें