Site icon unique 24 news

 मुजफ्फरपुर बुर्के में कोर्ट पहुंची हिंदू युवती से प्रेम विवाह की कोशिश

मुजफ्फरपुर :- मुजफ्फरपुर स्थित कोर्ट परिसर में बुधवार को एक प्रेमी जोड़े की शादी के दौरान बड़ा बवाल हो गया। युवक सीतामढ़ी से अपनी प्रेमिका को बुर्का पहनाकर कोर्ट लेकर पहुंचा था ताकि दोनों शादी कर सकें। लेकिन जैसे ही नोटरी वकील ने दस्तावेजों की जांच की, मामला संदिग्ध लगने लगा।

जानकारी के अनुसार, जब वकील ने आधार कार्ड में युवती का नाम देखा तो वे चौंक गए। नाम हिंदू धर्म से संबंधित था, जबकि युवती ने बुर्का पहन रखा था। शक होने पर बुर्का उतरवाया गया, जिससे पूरी सच्चाई सामने आ गई। यह देख मौके पर मौजूद अन्य वकील और लोग भड़क उठे।

यह भी पढ़े …. बिलासपुर में हिट एंड रन का खौफनाक मामला युवकों को मारी टक्कर – unique 24 news

कुछ ही देर में कोर्ट परिसर में भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने युवक को पकड़कर जमकर पीटा और प्रेमी युगल को नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवती अपनी मर्जी से आई थी या किसी दबाव में।

घटना के बाद कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। फिलहाल दोनों पक्षों के परिवार वालों से संपर्क किया जा रहा है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

 

Exit mobile version