04 अन्तर्राज्जीय गांजा तस्कर गिरफतार

04 अन्तर्राज्जीय गांजा तस्कर गिरफतार

महासमुन्द :- छत्तीसगढ़ की महासमुन्द पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली थी की बरगढ़ (ओड़िशा) के रस्ते से गांजा का बड़ा खेप एक कार में महासमुन्द के रास्ते मध्यप्रदेश लें जाने के लिए निकला है | मामले की सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा गाड़ियों को रोककर चेकिंग शुरू की गई, जिसके दौरान संदिग्ध वाहन को घेराबंदी कर पकड़ा लिया गया।

यह भी पढ़ें…छत्तीसगढ़ पुलिस की सफलता: 25 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण – unique 24 news (unique24cg.com)

पुलिस द्वारा तलाशी में वाहन से लगभग 80 किलो गांजा बरामद किया गया | जिसके बाद पकड़ी गई गाड़ी से मध्यप्रदेश निवासी रामनिवास मीना, शिवकुमार मीना, विजय सिंह मीना एवं प्रिया शरण शर्मा को गिरफतार किया गया।

मामले में पुलिस ने बताया है की आरोपियों के कब्जे से 80 कालो गांजा जिसकी कीमत लगभग 12 लाख रुपये है , साथ ही चारपहिया वाहन 4 लाख, 03 मोबाइल जिसकी कीमत लगभग 21,500 रुपये एवं नगदी रकम 3,500 कुल 16,25,000 रुपये की सम्पत्ति जप्त कर थाना सिंघोडा में न्यायिक कार्रवाई की गई।

आपको बता दें इस समय छत्तीसगढ़ में नशे की खिलाफ पुलिस ने बड़ा अभियान छेड़ा हुआ है | इस अभियान को आपरेसन निजात का नाम दिया गया है, जिसके तहत छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में ताबड़तोड़ कार्यवाई की जा रही है |

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….👇

Unique 24 Bharat – YouTube

 

Breaking News अपराध / हादसा छत्तीसगढ़