
महासमुंद :- छत्तिसगढ के महासमुंद में साराडीह रोड पर 53 वर्षीय आयल कंपनी के मैनेजर से चार मोटर साइकिल सवार लोगों ने 10 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया है | मामला बीती रात्रि का बताया जा रहा है, जंहा लुटेरे रूपये से भरा बैग लूट कर हुए फरार हो गए हैं | मामले की शिकायत महासमुंद सिटी कोतवाली में की गई है।
यह भी पढ़ें ……Caजागृति उपाध्याय को मिला महिला शिखर सम्मान -Unique 24 News (unique24cg.com)
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी संजीव तिवारी 53 साल कल रात्रि कल 9 बजे के लगभग अपने परफेक्ट हर्बल आयल कंपनी से अपने निवास त्रिमूर्ति कालोनी महासमुंद, एक बैग में 10 लाख रुपए लेकर आ रहे थे। जैसे ही संजीव तिवारी महासमुंद साराडीह मोड़ पर पहुंचे थे। पीछे से दो मोटर सायकल में सवार 4 लोगों ने संजीव तिवारी को ओवर टेक कर गिरा दिया और बैग में रखे 10 लाख बैग समेत लेकर मौके से फरार हो गए।
घटना की शिकायत आज महासमुंद सिटी कोयवाली में की गई है। पुलिस मामले में प्रार्थी से पूछताछ कर रही है और शहर के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं | घटना की पुष्टि महासमुंद अतरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपुंजे ने की है।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें