Maharshtra: शिंदे की शिवसेना से 11 विधायक बनेंगे मंत्री, 5 नए चेहरों को मौका, देखे मंत्रिमंडल के संभावित नामों की सूची

Maharshtra: शिंदे की शिवसेना से 11 विधायक बनेंगे मंत्री, 5 नए चेहरों को मौका, देखे मंत्रिमंडल के संभावित नामों की सूची

महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल को लेकर शिवसेना ने अपने विधायकों के नाम फाइनल कर लिए है. शिवसेना की जो सूची है उनमें दो पूर्व मंत्रियों की जगह कुछ नए चेहरे शामिल किए जा सकते है. एकनाथ शिंदे (Eknath shinde) के डिप्टी CM बनने के बाद शिवसेना (Shivsena) ने मंत्रिमंडल में शामिल करने अपनी पार्टी के 11 विधायकों के नामों की सूची तैयार कर ली है. शिंदे गुट ने अपने दो मंत्रियों के पिछले प्रर्दशन को देखते हुए कैबिनेट (Cabinet) में शामिल नहीं किया जाएगा.

शिवसेना ने राज्य मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए अपने पूर्व मंत्रियों और संभावित मंत्रियों की सूची तैयार कर ली है. इस बार जो सूची सामने आ रही है उसमें दो पूर्व मंत्रियों का पत्ता साफ होता दिख रहा है और उनकी जगह नए चेहरों को जगह मिलती दिख रही है. महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में नई सरकार का गठन हो चुका है जिसमें महायुति के दो दलों- शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे और एनसीपी प्रमुख अजित पवार डिप्टी सीएम बने हैं. सरकार गठन के बाद अब मंत्रिमंडल गठित करने की प्रक्रिया तेज हो गई है. बताया जा रहा है कि शिवसेना कोटे से इस बार 11 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे.

यह भी पढ़ें…एक ही परिवार के 4 लोगों को काट डालाः रात में सोते समय वारदात को दिया अंजाम

मिली जानकारी के अनुसार शिवसेना के पूर्व मंत्री संजय राठौड़ और अब्दुल सत्तार को उनके पिछले प्रदर्शन और आरोपों को देखते हुए मंत्रिमंडल में शामिल करने की संभावना कम दिख रही है. इस बार शिंदे गुट 5 नए विधायकों को मौका देने जा रही है. शिवसेना की ओर से पात्रता परीक्षा पास करने और शिवसेना की प्रगति बुक में खरे उतरने वाले संभावित विधायक कुछ इस तरह है.

ये नाम है शामिल

1) गुलाबराव पाटिल
2) उदय सामंत
3) दादा भुसे
4) शंभुराज देसाई
5) तानाजी सावंत
6) दीपक केसरकर
7) भरतशेठ गोगावले
8) संजय शिरसाट
9) प्रताप सरनाईक
10) अर्जुन खोतकर
11) विजय शिवतारे

इन संभावित नामों को इस बार शिवसेना मंत्रिमंडल में मौका देने जा रही है. सरकार गठन के बाद महायुति जल्द अपनी कैबिनेट का विस्तार करने वाली है. जिसमें शिवसेना के संभावित चेहरे मंत्री पद की शपथ लेंगे. महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार 16 दिसंबर को आगामी विधानमंडल की शीतकालीन सत्र से पहले 11 या 12 दिसंबर को कैबिनेट विस्तार कर सकती है.

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

देश दुनियां राजनीति राजनीति और चुनाव