होली हार्ट स्कूल में 15 साल के बच्चे को 5 शिक्षको ने बेरहमी से पिटा

होली हार्ट स्कूल में 15 साल के बच्चे को 5 शिक्षको ने बेरहमी से पिटा

रायपुर :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने होली हार्ट स्कूल, सिविल लाइन, रायपुर में एक गंभीर घटना का खुलासा किया है, जिसमें 5 शिक्षकों ने मिल कर एक छात्र, को बेरहमी से पीटा है। इस घटना ने स्कूल में छात्रों की सुरक्षा और कल्याण के प्रति गंभीर चिंता पैदा कर दी है।

एबीवीपी ने इस मामले में स्कूल के खिलाफ आंदोलन किया व शिक्षक के इस व्यवहार की कड़ी निंदा की । संगठन ने जोर देकर कहा है कि इस प्रकार का व्यवहार पूरी तरह से अस्वीकार्य है और यह शिक्षा और छात्रों की सुरक्षा के मूल्यों के खिलाफ है। शारीरिक दंड का छात्रों पर गंभीर मानसिक और शारीरिक प्रभाव पड़ सकता है, और यह अत्यंत आवश्यक है कि स्कूल सभी छात्रों के लिए एक सुरक्षित और पोषणकारी वातावरण प्रदान करे।

यह भी पढ़ें…18 साल की लड़की ने नदी में कूदकर दी जान: दुखद घटना (unique24cg.com)

एबीवीपी ने इस घटना में शामिल शिक्षक के खिलाफ तत्काल और सख्त कार्रवाई की मांग की है। इसके अतिरिक्त, एबीवीपी ने स्कूल प्रशासन से को कहा कि प्रभावित छात्र के खिलाफ आंदोलन के निमित्त किसी भी प्रकार की कार्यवाही न की जाए। संगठन ने स्पष्ट किया है कि यदि उनकी मांगों को तुरंत पूरा नहीं किया गया, तो वे स्कूल प्रशासन और शिक्षक के खिलाफ उग्र आंदोलन करने और पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के लिए बाध्य होंगे।

यज्ञदत्त वर्मा, प्रदेश मंत्री छत्तीसगढ़ एबीवीपी ने कहा, ” गुरु भगवान समान होता है और दंड भी दे सकता है लेकिन होली हार्ट स्कूल में जिस तरीके से एक 10वी कक्षा के मात्र 15 साल के विद्यार्थी को 5 शिक्षकों द्वारा बेदर्दी से मरना किसी भी प्रकार से निंदनीय है। 15 साल के विधार्थी की माता जी ने बताया की उनका बच्चा आत्महत्या करना चाह रहा था और घर में बहोत रो भी रहा था। स्कूल प्रशासन अगर कढ़ी कार्यवाही नहीं करती है तो अखील भारतीय विधार्थी परिषद पूरे स्कूल को बंद भी कराएगी और कानूनी लड़ाई भी लड़ेगी।

प्रथम राव फुटाने, रायपुर महानगर मंत्री, एबीवीपी, ने कहा, “हम स्कूलों में किसी भी प्रकार की शारीरिक सजा के खिलाफ दृढ़ता से खड़े हैं। यह अत्यंत आवश्यक है कि स्कूल एक सुरक्षित वातावरण प्रदान करें, जहाँ छात्र सीख सकें और बढ़ सकें। हम स्कूल प्रशासन से इस मुद्दे को तुरंत सुलझाने और सभी छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग करते हैं।”

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….👇

Unique 24 Bharat – YouTube

Breaking News छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर