
भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज से 5 मैचों के T20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। सीरीज का पहला मुवाबला आज शाम 8 बजे से खेला जाएगा। इससे पहले भारत ने वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया है। हालांकि, अब टी20 सीरीज के किए दोनों टीमें अलग खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी। यह टी20 सीरीज दोनों टीमों के लिए महत्त्वपूर्ण होगा क्योंकि अब टी20 विश्व कप शुरू होने तीन महीने से भी कम का समय बचा है। ऐसे में दोनों टीमें अपने खिलाड़ियों को विश्व कप के लिए तैयार करना चाहेगी। आइए जानते है दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मैच कब और कहां खेला जाएगा।
पहला टी20 मैच कब और कहां खेला जाएगा?
यह भी पढ़े- https://unique24cg.com/ed-raids-arpitas-second-flat/
भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला टी20 मैच आज यानी 29 जुलाई को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा। यह मैच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान की पिच हमेशा बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती है। कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के दौरान इस मैदान पर खूब रन बने हैं। साथ ही चेज करनी वाली टीम के जीतने की संभावना अधिक होती है। ऐसे में उम्मीद है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी।
हमें instagram पर फ़ॉलो करें…..👉 unique24cg.com (@unique24cg) • Instagram photos and videos
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह।
वेस्टइंडीज: निकोलस पूरन (कप्तान/ विकेट कीपर), ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, ओडियन स्मिथ, जेसन होल्डर, अकील होसेन, रोमारियो शेफर्ड, ओबेद मैककॉय और अल्जारी जोसेफ।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇