Site icon unique 24 news

बांग्लादेश सीमा पर ड्रोन-तोप से कहर, 200 रोहिंग्या मुस्लिमों की गई जान

नेशनल डेस्क :- एक तरफ जंहा बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं वहीँ इस बीच बड़ी संख्या में रोहिंग्या मुस्लिम सीमा पार करके बांग्लादेश भागने की कोशिश कर रहे हैं | बड़ी संख्या में रोहिंग्या मुस्लमान म्यांमार से बांग्लादेश आने की कोशिश में जुट गए हैं | ऐसे ही एक बांग्लादेश भाग रहे रोहिंग्या मुस्लिमों के समूह पर बॉर्डर पार करने के दौरान ड्रोन से हमला किया गया, इस हमले में तकरीबन 200 लोगों की जान चली गई है | मृतकों में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं |

यह भी पढ़ें….बांग्लादेश के पत्रकार का आरोप, क्या खालिदा जिया के बेटे से मिले राहुल गांधी? (unique24cg.com)

ख़बरों के मुताबिक इस हमले के चार चश्मदीदों ने इस ड्रोन हमलों के बारे में बताया, हमले के बाद चश्‍मदीदों ने बताया कि ये हमला बांग्लादेश की सीमा पार करने की कोशिश कर रहे परिवारों पर किया गया है |

आपको बता दें ये हमला अब तक का रोहिंग्या नागरिकों पर किया गया सबसे खतरनाक हमला है, समाचार एजेंसियों के अनुसार इस हमले के पीछे अराकान आर्मी का हाथ है, हालांकि अराकान आर्मी ने इन आरोपों से इनकार किया है | इस हमले के लेकर म्यांमार की सेना और मिलिशिया ने एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे है | इस हमले का  एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है |

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कीचड़ भरे मैदान में बड़ी संख्या में शवों के ढेर पड़े हुए थे, इन शवों के आसपास सूटकेस और बैकपैक पड़े हुए हैं | सूत्रों के मुताबिक इस हमले में करीब 200 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है | सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की लोकेशन की पुष्टि हो गई है जो कि म्यांमार के तटीय शहर मौंगडॉ के बाहर की है, पर इस वीडियो के सही समय की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है |

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….👇

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version