
cg news in hindi : कोरबा कोयले की ऊर्जा से घरों में रोशनी होती है लेकिन एक 36 इंच के लड़के ने तो अपनी ऊर्जा से देशभर में नाम रोशन किया है. हाल ही में इन्होंने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है. दरअसल 36 इंच के मयंक ने 6 मिनट 28 सेकेंड तक घोड़े की मुद्रा में खड़े होकर हैदराबाद के युवा के रिकार्ड को ब्रेक किया है.
हमें फेसबुक पर लाइक करें…..👉बचपन में छात्र बना क्रिमिनल, किया ऐसा काम कि इलाके में फैली सनसनी…
छोटे कद के मयंक का टैलेंट है बहुत बड़ा
रिकॉर्ड बनाने वाले मयंक विश्वकर्मा 35 साल के है. उनका वजन केवल 7 से 10 किलो ही है और हाइट 35- 36 इंच. मयंक का कद तो छोटा है लेकिन उनका टैलेंट बहुत बड़ा है. यूं कहिए कि वे मल्टी टैलेंटेड हैं. मयंक हर काम में हाथ आजमाते है.सिंगिंग, डांसिंग, पेंटिंग मोटिवेशनल स्पीकर इन सभी पर उनकी अच्छी पकड़ है.
कला धर्म एवं संस्कृति सहित देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇