Site icon unique 24 news

एक ही परिवार के 4 लोगों को काट डालाः रात में सोते समय वारदात को दिया अंजाम

एक ही परिवार के 4 लोगों को काट डालाः रात में सोते समय वारदात को दिया अंजाम, सुबह जब घर से कोई नहीं निकला तो…

हरियाणा (Haryana) के कुरुक्षेत्र में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या (Murder of 4 people) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। रात में जब चारों अपने-अपने कमरों में सो रह रहे थे, उसी समय सभी भी गला रेतकर वारदात को अंजाम दिया गया। वहीं एक बच्चे की हालत गंभीर है. मृतकों में पति, पत्नी, उनका बेटा और बहू शामिल हैं। सुबह जब उनके घर से कोई नहीं निकला तो गांव वालों को शक हुआ और उन्होंने हरियाणा पुलिस (haryana police) को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें…स्मार्टफोन बना काल, मोबाइल हुआ ब्लास्ट और चली गई टीचर की जान, मंजर देख कांप जाएगी रूह

मृतकों की पहचान शाहाबाद के यारा गांव के रहने वाले नैब सिंह, उनकी पत्नी इमरित कौर, बेटा दुष्यंत, बहू अमृत कौर के रूप में हुई है। जबकि नैब सिंह का पोता केशव (13) घायल है।इस तरह एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या से पूरे गांव में मातम पसर गया है। फिलहाल परिवार के साथ रात को क्या हुआ, इस बारे में कुछ पता नहीं चला है। स्थानीय पुलिस और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version