Site icon unique 24 news

मरार पटेल समाज के 46 नवचयनित पदाधिकारियों ने ली शपथ,

वेब-डेस्क :- मरार पटेल समाज में हाल ही में सम्पन्न हुए चुनावों के पश्चात शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माता शाकंभरी देवी मंदिर में पूजा अर्चना से हुई। इसके उपरांत मंचासीन अतिथियों का पुष्पगुच्छ व शॉल भेंट कर स्वागत किया गया।

मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष श्रीमती चंद्रिका जितेंद्र बंजारे रहीं, वहीं विशिष्ट अतिथियों में प्रदेश महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती रानी पटेल, जनपद सदस्य श्रीमती मेनका संजय पटेल, पूर्व प्रदेश संरक्षक टी.आर. पटेल, पूर्व प्रदेश सलाहकार एन.के. पटेल, जामगांव राज अध्यक्ष कपिल देव पटेल, बारना राज अध्यक्ष देवेंद्र पटेल और पूर्व अध्यक्ष किशन पटेल उपस्थित रहे।

जनपद अध्यक्ष ने सभी नवचयनित एवं मनोनीत पदाधिकारियों को निष्ठा व ईमानदारी के साथ समाज हित में कार्य करने की शपथ दिलाई और समाज की मांग पर ₹5,00,000 सेट निर्माण हेतु देने की घोषणा भी की। उन्होंने आश्वस्त किया कि भविष्य में भी समाज की आवश्यकताओं को प्राथमिकता दी जाएगी।

यह भी पढ़े ….. ईश्वर पटेल बने अभनपुर राज के अध्यक्ष – unique 24 news

नवनिर्वाचित अध्यक्ष ईश्वर पटेल ने कहा कि किसी भी संगठन की मजबूती एक सशक्त टीम से ही संभव है। इस दृष्टिकोण से प्रत्येक गांव के प्रमुखों की अनुशंसा पर पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है।

इस अवसर पर संरक्षक महादेव पटेल, टेकराम पटेल, देमन पटेल, मिलन पटेल, कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेंद्र पटेल, सचिव अवध पटेल, सह सचिव ईश्वर पटेल, कोषाध्यक्ष मधुसूदन पटेल, उपकोषाध्यक्ष तोरण पटेल, उपाध्यक्ष नेतराम पटेल, डॉ. कोमल पटेल, महामंत्री भारत पटेल सहित कुल 46 पदाधिकारियों ने पदभार ग्रहण किया।

साथ ही महिला प्रकोष्ठ संयोजक श्रीमती रानी पटेल एवं सह संयोजक मेनका पटेल सहित युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष झड़ीराम पटेल, संगठन मंत्री, सलाहकार, प्रचार सचिव समेत विभिन्न पदों पर कार्यभार सौंपा गया।

समारोह में 43 गांवों के ग्राम प्रमुखों, समाजसेवियों एवं महिलाओं की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

 

Exit mobile version