Site icon unique 24 news

सुरजपुर में महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने ध्वजारोहण किया

*महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी*

रायपुर/15 अगस्त 2025/ सुरजपूर जिले में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमामय और हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम सूरजपुर के स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित हुआ, जहां मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।

इस अवसर पर मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने राज्य के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का जनता के नाम संदेश का वाचन किया और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान उन्होंने रंगीन गुब्बारे और सफेद कबूतर छोड़कर शांति और सद्भावना का संदेश दिया।

यह भी पढ़े …मुख्यमंत्री ने धरमजयगढ़ में 62.36 करोड़ के विकास कार्यों की दी सौगात – unique 24 news

इस कार्यक्रम में परेड कमांडर के नेतृत्व में 13 विभिन्न प्लाटूनों ने बैंड की धुन पर आकर्षक मार्च पास्ट किया। शहीद जवानों के परिजनों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीत एवं नृत्य की प्रस्तुतियां दीं। जिनमें कस्तूरबा आवासीय विद्यालय सूरजपुर को प्रथम, कन्या शिक्षा परिसर छात्रावास सूरजपुर को द्वितीय और सरस्वती शिशु मंदिर सूरजपुर को तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दलों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में विधायक प्रेमनगर श्री भूलन सिंह मरावी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रमणी पैकरा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कुसुमलता राजवाड़े, जनपद सूरजपुर जनपद अध्यक्ष श्रीमती स्वाति संत सिंह, श्री बाबूलाल अग्रवाल, श्री मुरली मनोहर सोनी, श्री मुकेश गर्ग, श्री अजय अग्रवाल, श्री संदीप अग्रवाल, श्री शशिकांत गर्ग व अन्य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन, पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर, डीएफओ श्री पंकज कमल, जिला पंचायत सीईओ श्री विजेन्द्र पाटले, सहित जिले के समस्त अधिकारी-कर्मचारी, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version