Site icon unique 24 news

9 साल का बच्चा गणित का जादूगर, प्रोफेसर्स भी रह गए दंग

वेब – डेस्क :- प्रतिभा न उम्र देखती है न अनुभव—इस बात को सच कर दिखाया है 9 साल के कृतिन गुप्ता ने। जहां बच्चे अभी प्राथमिक गणित सीख रहे होते हैं, वहीं कृतिन IIT स्तर की गणित पढ़ा रहा है। उसकी गहरी समझ और अनोखे पढ़ाने के तरीके ने न केवल छात्रों को बल्कि अनुभवी शिक्षकों को भी चौंका दिया है।

एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के अनुसार, कृतिन का जन्म 5 अक्टूबर 2015 को हुआ था। उसने बहुत छोटी उम्र से ही मैथ में रुचि लेना शुरू कर दिया था। आज वह 12वीं कक्षा तक के छात्रों को गणित सिखा रहा है और उसका अंदाज इतना रोचक है कि बच्चे इसे खेल समझकर हल करते हैं।

यह भी पढ़े …. तेल की जगह एनर्जी ड्रिंक से बना अंडा भुर्जी, सोशल मीडिया पर विडियो वायरल – unique 24 news

कृतिन को ‘ग्रैंड मास्टर’ की उपाधि भी दी गई है और वह पिछले चार वर्षों से विभिन्न स्कूल-कॉलेजों के छात्रों को गणित में निपुण बना रहा है। उनका उद्देश्य है—गणित को डर नहीं, दोस्त बनाना।

इतना ही नहीं, उसे देशभर के शैक्षणिक कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया जाता है। लोग उससे ऑटोग्राफ मांगते हैं और वह पूरे आत्मविश्वास से साइन करता है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version