Site icon unique 24 news

2024 में लगभग डेढ़ हजार नक्सली मारे गए, बस्तर IG ने कहा कि जल्द ही बस्तर नक्सलमुक्त हो जाएगा

2024 में लगभग डेढ़ हजार नक्सली मारे गए, बस्तर IG ने कहा कि जल्द ही बस्तर नक्सलमुक्त हो जाएगा

जगदलपुर: बस्तर आई जी सुंदर राज पी ने बताया कि जल्द ही बस्तर नक्सली मुक्त होगा। इस दिशा में लगातार अंतरराज्य समन्वय के साथ पुलिस काम कर रही है। खासतौर पर माओवादियों के लिंकिंग कॉरिडोर पर नजर रखी जा रही है।

बस्तर के सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर की सीमा क्षेत्र और तेलंगाना के छत्तीसगढ़ सीमा से लगे भद्रादी कोत्तागुडम में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में एक हफ्ते के दौरान 12 माओवादी मारे गए हैं। इसमें दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का कमांडर रणधीर भी शामिल है। बस्तर में लंबे समय के बाद किसी शीर्ष नक्सली कमांडर को मार गिराने में पुलिस ने सफलता हासिल की है।

यह भी पढ़ें…बालिका गृह के बाथरूम में लटका मिला नाबालिग लड़की का शव, मौके पर पहुंची पुलिस

वहीं एक साथ सीमावर्ती क्षेत्र में भी ऑपरेशन होने से नक्सलियों को भाग निकलने का मौका भी खत्म हो गया है। दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा के सरहदी इलाकों में लगातार तेलंगाना और बस्तर पुलिस की तरफ से सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं।

बस्तर आई जी सुंदर राज पी ने बताया कि जल्द ही बस्तर नक्सली मुक्त होगा। इस दिशा में लगातार अंतरराज्य समन्वय के साथ पुलिस काम कर रही है। खासतौर पर माओवादियों के लिंकिंग कॉरिडोर पर नजर रखी जा रही है। जिससे उनकी उपस्थिति और गतिविधियों की जानकारी मिलने के बाद तुरंत ही मौके पर फोर्स रवाना की जाती है। अब इन कॉरिडोर का इस्तेमाल नक्सली आसानी से नहीं कर सकेंगे और एक राज्य से दूसरे राज्य में भाग निकलने का मौका भी नक्सलियों के पास नहीं होगा।

सुंदर राज पी ने बताया कि नक्सल मोर्चे पर वर्ष 2024 में बस्तर संभाग अंतर्गत की जा रही नक्सल विरोधी अभियान के दौरान अब तक कुल 153 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं, 669 गिरफ्तार किए गए एवं 656 नक्सलियों द्वारा आत्मसमर्पण किया गया है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version