Site icon unique 24 news

ABVP और NSUI के छात्रों के बीच जमकर हुआ बवाल,चले लात घुसें

रायपुर :- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज में ABVP और NSUI के कार्यकर्ताओं में जमकर बवाल हुआ। दोनों ही पक्ष ने एक-दूसरे के मुर्दाबाद के नारे लगाते आपस में भीड़ गए और एक दूसरे को जमकर लात-घूंसे और थप्पड़ मारे।
मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने रोकने की कोशिश की लेकिन छात्रों ने उनसे भी जमकर धक्का-मुक्की की। किसी तरह पुलिस ने मामला शांत कराया। बताया जा रहा है कि सारा विवाद पोस्टर फाड़ने को लेकर हुआ है।

देखें विडियो में…….

 

मिली जानकारी के अनुसार, इस समय कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में छात्र संगठनों ने कार्यकर्ता बनाने के लिए छत्तीसगढ़ कॉलेज परिसर में जगह-जगह पोस्टर लगाए हैं। ABVP का कहना है कि NSUI के सदस्यों ने जानबूझकर और योजनाबद्ध तरीके से इन पोस्टरों को फाड़ा और दीवार पर किए गए लेखन को काले पेंट से मिटा दिया। इसके बाद NSUI ने अपने पोस्टर उसी स्थान पर लगा दिए। इसके जवाब में ABVP के कार्यकर्ताओं ने NSUI के पोस्टरों को फाड़ा। जैसे ही दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ा, नारेबाजी शुरू हो गई और छात्रों के बीच स्थिति हाथापाई तक पहुँच गई।

यह भी पढ़ें…ये है देश का Tax Free राज्‍य, यहां लोग करोड़ों कमाएं तो भी नहीं देते Tax – unique 24 news (unique24cg.com)

Exit mobile version