Site icon unique 24 news

ग्राम पंचायत जंघोरा में पंजीयन/नवीनीकरण शिविर में बड़ी संख्या में शामिल हुए श्रमिक

ग्राम पंचायत जंघोरा में पंजीयन/नवीनीकरण शिविर में बड़ी संख्या में शामिल हुए श्रमिक

महासमुंद। सरकार के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सुशासन सप्ताह अंतर्गत जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियों का आयोजन कर जनसामान्य को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित एवं हितग्राहियों को सम्मानित किया जा रहा है।

इसी कड़ी में पिथौरा विकासखंड अंतर्गत आज ग्राम पंचायत जंघोरा में पंजीयन एवं नवीनीकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में श्रमिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। शिविर में कुल 32 श्रमिकों का नया पंजीयन किया गया।

यह भी पढ़ें…बस्तर कलेक्टर ने महतारी वंदन योजना में अनियमितता की जांच करने के दिए निर्देश

6 श्रमिकों के पंजीयन का नवीनीकरण किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में श्रमिक उपस्थित रहे। शिविर में उपस्थित श्रमिकों को राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, श्रमिक सुरक्षा एवं शिक्षा सहायता योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।

इसके साथ ही श्रमिकों को उनके अधिकारों और सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया। शिविर को सफल बनाने में पंचायत प्रतिनिधियों और संबंधित विभाग के अधिकारियों का सराहनीय योगदान रहा। इस अवसर पर सभी श्रमिकों ने सरकार की नीतियों की प्रशंसा की और अपने पंजीकरण से संबंधित समस्याओं का समाधान भी पाया।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version