fbpx
  • Wed. Sep 27th, 2023

    Unique 24 News

    खबर जो आप जानना चाहते हैं

    Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में आने वाला है नया मोड़

    ByWev Desk

    Aug 31, 2023 #Entertainment

    Yeh Rishta Kya Kehlata Hai सीरियल लोगों के दिलों दिमाग में छा गया है. हर किसी को इसमें दिखाए जाने वाला ड्रामा अच्छा लगता है. लोग अभी और अक्षरा के मिलने का इंतजार कर रहे हैं. आने वाले प्रोमो को अगर देखा जाए तो अचानक अभी और अक्षरा को फिर से पहले की तरह बात करते हुए देखा जा रहा है. फैंस के लिए यह सीन एक्साइटमेंट बढ़ाने वाला रहा.

    सीरियल में अभिनव का जाना और इस पर अभी और अक्षरा कर टूट जाना कहानी में नया मोड़ ला दिया है. अभी को संभालने के लिए एक बार फिर से अभिमन्यु और अक्षरा एक होते नजर आ रहे हैं. उन्हें नही चाहते हुए भी अपने सारे गीले शिकवे भुला कर अबीर के चेहरे में मुस्कान लाने के लिए हर कोशिश करनी होगी. यह एक ऐसा बदलाव होगा जिसके कारण अभी और अक्षरा कब एक दूसरे के करीब आ जायेंगे यह कोई भी अनुमान नहीं लगा पाएगा.

    Aaj ka Rashifal: शत्रुओं से सावधान रहें

    ये रिश्ता क्या कहलाता है के अगर अपकमिंग एपिसोड की बात करें तो इसमें दर्शकों को बहुत सारी नई चीज देखने को मिलेगी. अभिमन्यु और अक्षरा के साथ में ऐसा सीन क्रिएट होने वाला है कि दोनों अबीर को लेकर कुछ बात करते नजर आए हैं, इस दौरान दोनों एक दूसरे को कोई बात मनवाने को लेकर जिद करते दिखे, इस जिद में अचानक अक्षरा अभिमन्यु को अभी कह कर पुकार देते है और दोनों एक पल के लिए चुप हो जाते हैं. दोनों के बीच आई यह करीबी उन्हें भी कुछ अलग महसूस करने पर मजबूर कर देती है.

    देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

    हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

    Unique 24 CG – YouTube

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Verified by MonsterInsights