Site icon unique 24 news

Instagram पर आ रहा है फिर एक गजब का फीचर

वेब-डेस्क :- जैसे ही अमेरिका में TikTok पर संभावित प्रतिबंध की चर्चाएं तेज हुई हैं, वैसे ही Instagram लगातार नए फीचर्स के साथ खुद को बेहतर बनाने में जुट गया है। कल जहां खबर आई थी कि Instagram अब iPad के लिए एक डेडिकेटेड एप पर काम कर रहा है, वहीं आज एक और रिपोर्ट में सामने आया है कि Meta के स्वामित्व वाला यह प्लेटफॉर्म ‘सीक्रेट कोड’ वाले लॉक्ड रील्स पर भी टेस्ट कर रहा है।

क्या है Instagram का नया सीक्रेट कोड फीचर?

Instagram ने अपने Design अकाउंट पर एक लॉक्ड रील शेयर की, जिसे देखने के लिए उपयोगकर्ताओं से “Enter secret code” यानी ‘गुप्त कोड दर्ज करें’ कहा गया। कोड की क्लू थी “1st # in the caption”। इस उदाहरण में पहला हैशटैग #threads था, जो उस रील को अनलॉक करने का कोड भी बना। जैसे ही यूजर ने कोड दर्ज किया, रील के ऊपर “coming soon” का बैनर दिखाई दिया जो शायद Threads पर आने वाले लॉन्च की ओर इशारा कर रहा है।
यह भी पढ़े …
https://unique24cg.com/bajrangbali-will-be-happy-with-these-hymns-every-wish-will-be-fulfilled/

इस फीचर का मकसद क्या है?

यह फीचर केवल मनोरंजन के लिए नहीं लाया जा रहा है, बल्कि इसका उद्देश्य यूजर्स की भागीदारी को बढ़ाना भी है। इसके साथ ही यह ब्रांड्स और कंपनियों के लिए एक रोमांचक लॉन्च टूल भी बन सकता है जहां वे प्रोडक्ट रिवील, टीजर कंटेंट, या ऑफर्स को कोड के माध्यम से चुनिंदा दर्शकों तक पहुंचा सकते हैं।

आम उपयोगकर्ताओं के लिए यह कितना उपयोगी?

साधारण यूजर्स के लिए यह फीचर एक मजेदार तरीका बन सकता है निजी कंटेंट साझा करने का, जिसे सिर्फ चुनिंदा लोग ही देख सकें, हालांकि इस बात की संभावना भी है कि कुछ यूजर्स लॉक्ड रील्स या सीक्रेट कोड डालने के झंझट में ना पड़ना चाहें, विशेषकर तब, जब Instagram पहले से ही फीचर्स से भरा पड़ा है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version