वेब-डेस्क :- जैसे ही अमेरिका में TikTok पर संभावित प्रतिबंध की चर्चाएं तेज हुई हैं, वैसे ही Instagram लगातार नए फीचर्स के साथ खुद को बेहतर बनाने में जुट गया है। कल जहां खबर आई थी कि Instagram अब iPad के लिए एक डेडिकेटेड एप पर काम कर रहा है, वहीं आज एक और रिपोर्ट में सामने आया है कि Meta के स्वामित्व वाला यह प्लेटफॉर्म ‘सीक्रेट कोड’ वाले लॉक्ड रील्स पर भी टेस्ट कर रहा है।
Instagram पर आ रहा है फिर एक गजब का फीचर
