Site icon unique 24 news

आशिकी बनी अमेठी हत्याकांड की बड़ी वजह, टीचर की पत्नी का चल रहा था अफेयर, जानिए मोहब्बत से लेकर मर्डर तक की कहानी…

आशिकी बनी अमेठी हत्याकांड की बड़ी वजह, टीचर की पत्नी का चल रहा था अफेयर, जानिए मोहब्बत से लेकर मर्डर तक की कहानी…

अमेठी. अमेठी हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. जहां टीचर सुनील की पत्नी के आशिक चंदन ने ही पूरे परिवार को मौत की नींद सुलाई है. इतना ही नहीं आरोपी ने खूनीकांड को अंजाम देने से पहले अपने वॉट्सएप के बायो में लिखा था कि 5 लोग मरने वाले हैं. उसके बाद उसने पूरी वारदात को अंजाम दिया.

यह भी पढ़ें…पीएम किसान योजना पर बड़ा अपडेट.. 05 अक्टूबर को पीएम मोदी इस जिले से जारी करेंगे 18वीं किस्त

शादी के पहले से टीचर की पत्नी का अफेयर

अमेठी हत्याकांड किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि टीचर सुनील की पत्नी का शादी के पहले से ही चंदन के साथ अफेयर चल रहा था. टीचर की पत्नी और चंदन की वीडियो कॉलिंग में बातचीत भी हुआ करती थी. जिसकी जानकारी पति को लग गई थी. उसके बाद टीचर की पत्नी ने अपने आशिक के खिलाफ जान से खतरा होने का केस दर्ज कराया था. अपनी शिकायत में कहा था कि अगर मेरे परिवार को कुछ हुआ तो उसका जिम्मेदार चंदन होगा.

आशिक करता था परेशान

वहीं मामला दर्ज होने के बाद टीचर सुनील की पत्नी का आशिक परेशान करने लगा. जिससे परेशान होकर टीचर ने रायबरेली से अपना ट्रांसफर अमेठी करवा लिया. लेकिन आशिक वहां भी आ धमका. इस दौरान चंदन टीचर के घर पहुंचा और विवाद किया. उसके बाद उसने टीचर को 3, अपनी महबूबा और टीचर की पत्नी को 2 और उसके बच्चों को 1-1 गोली मार कर मौत की नींद सुला दी. उसके बाद वहां से फरार हो गया. इन सब बात का खुलासा पुलिस की पूछताछ में चंदन ने किया है.

पुलिस की नौकरी छोड़ बने थे टीचर

टीचर सुनील कुमार रायबरेली में सुदामापुर गांव के रहने वाले थे. टीचर बनने से पहले सुनील पुलिस में थे.

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version