ACCIDENT BREAKING: 2 दोस्तों की मौत, सड़क हादसे में उखड़ी सांसें
अंबिकापुर/राजपुर : लोगों ने देखा कि ककना – सिधमामार्ग पर चंदन बाड़ी के पास एक मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त स्थिति में पड़ी हुई है। गंभीर रूप से जख्मी तीन लोगों के भी सड़क किनारे पड़े होने की सूचना बरियों पुलिस चौकी को दी गई। पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। दो लोग मृत अवस्था मे पड़े थे। Road Accident
यह भी पढ़ें… गढ़ उमरिया में शासकीय प्रयास आवासीय विद्यालय का शुभारंभ, CM साय हुए शामिल
एक गंभीर रूप से घायल था। तत्काल संजीवनी एंबुलेंस से घायल को बेहतर उपचार के लिए अंबिकापुर भेज दिया गया। दोनों शवों को पुलिस ने मोर्चरी में रखवा दिया था। मोटरसाइकिल के नंबर तथा ग्रामीणों से मिली जनकारी के आधार पर युवकों की पहचान की गई। पुलिस की जांच चल रही है। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस संभावना जता रही है कि माइलस्टोन से मोटरसाइकिल के टकरा के कारण ही हादसा हुआ होगा।
धर्मेंद्र पावले (21) तथा सूरज सिंह (17) के रूप में की गई है। घायल अमृत सिंह (17) भी इसी गांव का रहने वाला है। घटना की जानकारी मिलने पर स्वजन भी बरियों पहुंच गए थे। लेकिन मृतकों के स्वजन को भी नहीं पता था कि मोटरसाइकिल से तीनों कहां जाने के लिए निकले थे।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….