Site icon unique 24 news

Accident:बस खाई में गिरी 21 की लोगों मौत

जम्मू :- जम्मू के अखनूर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है जिसमे एक बस के खाई में गिर जाने से 21 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक अन्य घायल हो गए | बस में 50 यात्री सवार थे. यात्रियों में से अधिकतर उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा के कुरुक्षेत्र के तीर्थयात्री थे | वे रियासी जिले के प्रसिद्ध शिव खोड़ी मंदिर जा रहे थे |

अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना जिले के कालीधार इलाके में हुई, जिसमें बस जम्मू-पुंछ नेशनल हाईवे से फिसलकर खाई में गिर गई | उन्होंने बताया कि जम्मू जिले के चोकी चोरा क्षेत्र में तांगली मोड़ पर बस सड़क से फिसलकर करीब 150 फुट गहरी खाई में जा गिरी | इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है, कुछ यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है |

यह भी पढ़ें…Accident- सड़क हादसे ने ली 18 लोगों की जान – unique 24 news (unique24cg.com)

दुर्घटना के बाद स्थानीय निवासी सबसे पहले बचाव कार्य में जुट गए थे, बाद में स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने बचाव अभियान की कमान संभाली | भारतीय सेना ने कहा कि उसने त्वरित प्रतिक्रिया चिकित्सा दल तैनात किए और नागरिक प्रशासन की सहायता की | घायलों को अखनूर के अस्पताल और जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है |

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version