fbpx
  • Sat. Sep 23rd, 2023

    Unique 24 News

    खबर जो आप जानना चाहते हैं

    इस सरकारी Bank में खाता रखने वालों को लगा बड़ा झटका

    ByWev Desk

    Aug 3, 2023 #India, #news

    देश के सरकारी Bank की तरफ से बड़ा फैसला लिया गया है. अगर आपका भी सरकारी Bank में अकाउंट है तो 31 अगस्त के बाद में आप पैसों का लेनदेन नहीं कर पाएंगे. जी हां… पंजाब नेशनल Bank ग्राहकों नोटिस जारी कर इस बारे में बताया है. पीएनबी में देशभर के करोड़ों ग्राहकों का खाता है. Bank ने बताया है कि जिन भी ग्राहकों ने अब तक केवाईसी डिटेल्स को अपडेट नहीं किया है. उन सभी को Bank की तरफ से नोटिस भेजा जा रहा है.

    31 अगस्त है डेडलाइन
    पीएनबी ने बताया है कि इसके लिए डेडलाइन भी घोषित कर दी गई है. आपको इस काम को 31 अगस्त 2023 तक पूरा करना है जो भी ग्राहक इस काम को तय तारीख तक पूरा नहीं करेंगे उन लोगों को बैंकिंग लेनदेन में परेशानी आ सकती है.

    2 अगस्त को जारी किया है नोटिस
    पंजाब नेशनल Bank ने 2 अगस्त 2023 को जानकारी देते हुए बताया है कि जिन भी ग्राहकों की केवाईसी अपडेट नहीं है उन सभी को रजिस्टर्ड एड्रेस पर Bank की तरफ से नोटिस भेजा जा रहा है. इसके साथ ही उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी मैसेज किया जा रहा है. Bank ने अपने ग्राहकों से आरबीआई मानकों के अनुसार 31 अगस्त 2023 से पहले अपने केवाईसी इंफॉर्मेंशन अपडेट करने का आग्रह किया है.

    JOB: India Post ने 30 हजार से ज्यादा पद पर निकाली भर्ती

    आरबीआई ने दिया ये निर्देश
    रिजर्व Bank ऑफ इंडिया की तरफ से जारी किए गए निर्देशों के मुताबिक, सभी ग्राहकों को केवाईसी अपडेट करना जरूरी है. अगर आपने 31 जुलाई तक अपनी केवाईसी को अपडेट नहीं किया है तो आप ये काम बैंक में जाकर करवा सकते हैं. इसके अलावा Bank की वेबसाइट के जरिए भी केवाईसी अपडेट करा सकते हैं.

    किन डॉक्युमेंट्स की होगी जरूरत
    ग्राहकों को केवाईसी अपडेट कराने के लिए पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ, पासपोर्ट साइज फोटो, पैन कार्ड, इनकम सर्टिफिकेट और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जरूरत होगी. इसके अलावा इन डिटेल्स में अगर कोई भी बदलाव नहीं है तो आपको Bank में सेल्फ डिक्लेरेशन देना होगा.

    चेक करें केवाईसी का स्टेटस

    • इसके लिए आपको क्रेडेंशियल के साथ ऑनलाइन पीएनबी वेबसाइट पर लॉगिन करना है.
    • इंडीविजुअल सेटिंग में जाकर केवाईसी स्टैटेस पर क्लिक करें.
    • यदि आपको अपना केवाईसी अपडेट करने की जरूरत होगी तो स्क्रीन पर आपको दिखाई दे जाएगा.

    देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

    हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

    Unique 24 CG – YouTube

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Verified by MonsterInsights