fbpx
  • Wed. Sep 27th, 2023

    Unique 24 News

    खबर जो आप जानना चाहते हैं

    एयर होस्टेस की हत्या करने वाले आरोपी ने लॉकअप में किया SUICIDE

    ByWev Desk

    Sep 8, 2023 #Chhattisgarh

    छत्तीसगढ़ की ट्रेनी एयर होस्टेस रूपल ओगरे की हत्या मामले में बड़ा अपडेट आया है. एयर होस्टेस के हत्यारे ने लॉकअप में SUICIDE कर ली है. आरोपी ने खुद को अपने पैंट से फांसी लगा लिया है. मृतक आरोपी का नाम विक्रम अटवाल उम्र 35 साल वर्ष है. उसकी आज कोर्ट में रिमांड के लिए पेशी होनी थी.

    बता दें कि रायपुर की रहने वाली ट्रेनी एयर होस्टेस रूपल ओगरे का शव मुंबई के मरोल इलाके के फ्लैट में मिला था. रविवार को उसके फ्लैट में ही आरोपी ने गला रेत कर उसकी हत्या कर दी गई थी. हत्या मामले में पुलिस ने विक्रम अटवाल को गिरफ्तार किया था.

    Paid Leave बची होने पर कंपनी करेगी एक्स्ट्रा पैसों का भुगतान

    विवाद बना हत्या का कारण
    पुलिस को मामले में जांच के दौरान पता चला कि आरोपी विक्रम पीड़िता के अपार्टमेंट में बंद पाइपलाइन को साफ करने के लिए गया था. इस दौरान एयर होस्टेस ने किसी बात पर नाराजगी जताई. बात बढ़ने पर दोनों के बीच हाथापाई हुई, जिसके बाद आरोपी ने दुष्कर्म का प्रयास भी किया था. महिला के विरोध करने पर आरोपी गुस्से में आकर धारदार चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फ्लैट का दरवाजा बंद कर अपने गांव तुंगा चला गया.

    वहीं जब आरोपी के पत्नी ने उसकी चोटों और खून से सने कपड़ों के बारे में पूछताछ की तो उसने कहा कि टूटे हुए सीसे को उठाते समय उसे मामूली चोटें आईं है. आरोपी की पत्नी भी उसी अपार्टमेंट में सफाई का काम करती है. घटना वाले दिन वह छुट्टी पर थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और लगभग एक दशक से उसी सोसायटी में सफाई कर्मचारी है.

    देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

    हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

    Unique 24 CG – YouTube

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Verified by MonsterInsights