Site icon unique 24 news

धारदार चापड़ दिखाकर आमजन को डराने धमकाने का आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग भिलाई :- छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में सुफेला थाना पुलिस को सुचना मिली थी की आकाश गंगा प्रेश काम्पलेक्स के पास सुपेला में एक लड़का चापड़ दिखाकर लोगो को डराने धमकाने की कोशिश कर रहा है | पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया | पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम कालीचरण देवराज पिता रामु देवराज उम्र 22 साल पता पवनतरा चौंकी जालबांध जिला खैरागढ़ हाल पता सिकोला बस्ती थाना मोहन नगर बताया |

यह भी पढ़े ….बांग्लादेशी निकले ट्रैफिक सिग्नल में भीख मांगने वाले पांच किन्नर और दो पुरुष – unique 24 news

आरोपी के कब्जे से एक धारदार लोहे का चापड़ को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी की तलाशी पर दो लेपटॉप, दो माउस एक चार्जर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपी आदतन अपराधी है उसके खिलाफ पुर्व में भी अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला विजय यादव, प्रआर योगेश चंन्द्राकर प्र आर उपेंद्र सिंह, आरक्षक सुर्य प्रताप सिंह, दुर्गेश सिंह राजपुत,कुलदीप शुक्ला का विशेष योगदान रहा।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version