Site icon unique 24 news

फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हुए अभिनेता वरुण धवन

वेब-डेस्क :- हाल ही में वरुण धवन अपनी फिल्म की शूटिंग करते वक्त घायल हो गए हैं, जिससे उनको चोट आई है। अभिनेता ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया पर दी है और दर्शकों से अपनी चोट को लेकर सवाल भी किया है। आइए जानते हैं कि आखिर अभिनेता को कहां लगी चोट?

काम के दौरान लगी चोट
वरुण धवन को शूटिंग के दौरान चोट लग गई है, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर कर दी है। अभिनेता ने बुधवार को स्टोरी के जरिए बताया कि उन्हें उंगली में चोट लग गई है। साथ ही उन्होंने अपने प्रशंसकों से सवाल किया कि आपकी उंगली को ठीक होने में कितना समय लगता है। इसके अलावा वरुण ने लिखा कि हैशटैग काम के दौरान की चोट। इस तस्वीर में उनकी उंगली में सूजन दिखाई दे रही है।

यह भी पढ़े …

शेयर बाजार बुधवार को बाजार की दिशा तय करने वाली 10 अहम बातें

कई प्रोजेक्ट्स हैं वरुण के पास
वरुण धवन के पास इस समय कई फिल्में हैं, जो लाइन में लगी हुईं हैं। हाल ही में अभिनेता ने जान्हवी कपूर के साथ ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की शूटिंग पूरी की। अब वे ‘बॉर्डर 2’ पर फोकस करने से पहले ‘है जवानी तो इश्क होना है’ की शूटिंग में जुट गए हैं।

फिल्म का पहला शेड्यूल किया पूरा
अभी कुछ दिनों पहले ही वरुण धवन ने है जवानी तो इश्क होना है की देहरादून की शूटिंग पूरी की है। इस फिल्म का निर्देशन वरुण के पिता डेविड धवन कर रहे हैं और इसमें पूजा हेगड़े और मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिका में हैं। अभिनेता आखिरी बार ‘बेबी जॉन’ फिल्म में नजर आए थे।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version