Site icon unique 24 news

बस्तर संभाग में एंटी रेबीज वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता

*संभाग के सभी जिला अस्पताल में उपलब्ध है पर्याप्त स्टॉक*

*जगदलपुर में 3385, सुकमा में 4980 एंटी रेबीज वैक्सीन डोज है उपलब्ध*

बस्तर संभाग में एंटी रेबीज वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता है। स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि संभाग के सरकारी अस्पतालों में एंटी रेबीज वैक्सीन का स्टॉक उपलब्धत है। विभाग ने बताया कि सीजीएमएससी द्वारा नियमित रूप से वैक्सीन की खरीद की जा रही है और वर्तमान में बस्तर संभाग के सभी जिलों में यह पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।

यह भी पढ़े ….सद्भावना स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन 14 अगस्त को – unique 24 news

इस क्रम में जगदलपुर में 3385, कांकेर में 828, बीजापुर में 2950, कोंडागांव में 3004, सुकमा में 4980, दंतेवाड़ा में 1613 और नारायणपुर में एंटी रेबीज वैक्सीन के 3195 डोज मौजूद हैं। स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वो भ्रमित न हों और आवश्यकता पड़ने पर नजदीकी सरकारी अस्पताल में निःशुल्क एंटी रेबीज वैक्सीन के लिए जाएं।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version