निराश्रित मनोरोगियों के पुनर्वास में अनुकरणीय है ट्रस्ट के साझा प्रयास – एडीएम मालवीय

निराश्रित मनोरोगियों के पुनर्वास में अनुकरणीय है ट्रस्ट के साझा प्रयास – एडीएम मालवीय

निराश्रित मनोरोगियों के पुनर्वास में अनुकरणीय है ट्रस्ट के साझा प्रयास – एडीएम मालवीय

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर आशाग्राम ट्रस्ट बड़वानी द्वारा चौकसी वाला ज्वेलर्स के सहयोग से संचालित आशा आश्रय गृह का माहौल धर्ममय होकर भक्ति व शक्ति से परिपूरित नजर आया। अवसर था नवदुर्गा अष्टमी पर आशा आश्रय गृह में गौ माता का आगमन और तीन निराश्रित मनोरोगियों को उनके बिछड़े हुए परिवार में पुनर्वास का। आश्रय गृह में पधारी मातृ शक्ति गौ माता का के के मालवीय अपर कलेक्टर एवं भूपेंद्र रावत एसडीएम के द्वारा पूजन कर मनोरोगियों के पुनर्वास कार्यों में शक्ति प्रदान करने का आशीर्वाद लिया, टीकमगढ़ के मलपीठा से तीन वर्ष से लापता संजू सीताराम एवं धूलिया के सलमान शब्बीर तथा कुक्षी के दिनेश को दो वर्ष बाद अपने परिवार में जाने का अवसर आशा आश्रय ग्रह के प्रयासों से प्राप्त हुआ।

यह भी पढ़ें…निर्माण कार्यां की समीक्षा बैठक सम्पन्न

सभी के परिजन वर्षों बाद अपने बिछड़े सदस्यों को पाकर संस्था के प्रति आभार व्यक्त कर सलमान की मां ने कहा अल्लाह आप सभी को खुश रखे तो वहीं संजू और दिनेश के परिजनों ने इसे अष्टमी पर मां का आशीर्वाद बताया। अपर कलेक्टर केके मालवीय ने बताया ट्रस्ट एवं चौकसी वाला के द्वारा कलेक्टर डॉ राहुल फटिंग की मंशानुसार आशा आश्रय गृह को निदान के प्राक्रतिक केन्द्र के रूप में विकसित कर रहे हैं । यहां हरे भरे वृक्षों के साथ सुंदर परिवेश में खरगोश, गाय, बतख, पक्षी स्वतंत्र विचरण करते देखे जा सकते हैं जो की संपूर्ण स्वास्थ्य का एक इको – सिस्टम है। एस.डी.एम भूपेंद्र रावत ने व्यवसायी चौकसीवाला और संस्था के समन्वय से सामाजिक पुनर्वास के कार्य को प्रेरणा बताया।

आशा ग्राम ट्रस्ट के न्यासी और आशा आश्रय गृह के संचालक राजेंद्र चौकसी, प्रवीण चौकसी ने बताया कि आमजन के अनुरोध पर व कलेक्टर एवं अध्यक्ष आशाग्राम ट्रस्ट के मार्गदर्शन में अब ऐसे मरीजों को भी यहां रखकर उपचार करेंगे जो कि वर्षों से परिवार में रह कर किन्ही कारणवश चार दिवारी में बंद है, जिसे लाइलाज मान लिया गया है, हम ईश्वर की कृपा से उन्हें भी स्वस्थ्य बनाएंगे। उन्होंने बताया डॉ राहुल पाटीदार द्वारा प्रतिदिन आशा आश्रय गृह में निशुल्क आठ से नौ बजे तक ओपीडी देखी जाती है। इस दौरान सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास अजय कुमार गुप्ता, डॉ राहुल पाटीदार आश्रय गृह के समाधान पाटील, मति साधना भावसार मरीजों के परिजन आदि उपस्थित थे।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

मध्यप्रदेश