Site icon unique 24 news

आखिर किस के नाम का सिदूंर लगा रही हैं रेखा, 44 सालों बाद हुआ सनसनीखेज खुलासा, बॉलीवुड में मचा हंगामा

आखिर किस के नाम का सिदूंर लगा रही हैं रेखा, 44 सालों बाद हुआ सनसनीखेज खुलासा, बॉलीवुड में मचा हंगामा

बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा की खूबसूरती की आज भी लोग मिसाल देते हैं। हर कोई ये जानना चाहता है कि 69 साल की उम्र में भी वह इतनी जवां कैसे नजर आती हैं। हालांकि रेखा अपने साथ एक रहस्य लेकर चलती हैं, जिसके बारे में जानने के लिए हर कोई उत्सुक रहता है और वो है रेखा (Rekha) की मांग में लगा हुआ सिंदूर।

रेखा आज भी किसके नाम का सिंदूर लगाती हैं, ये आज तक किसी को नहीं पता और ना ही एक्ट्रेस खुलकर कभी इस बारे में बात करती हैं। जब भी वह किसी पार्टी या फंक्शन में जाती हैं तो उनकी मांग में सिंदूर जरूर नजर आता है। जिसे देखकर हर किसी के मन में ये सवाल आता है आखिर वह किसके नाम का सिंदूर अपनी मांग में लगाती हैं।

यह भी पढ़ें…ग्रामीण क्षेत्रों में जन-आंदोलन बना “स्वच्छता ही सेवा अभियान” : मुख्यमंत्री डॉ. यादवRekha और अमिताभ का रिश्ता

रेखा (Rekha) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के रिश्ते से तो हर कोई वाकिफ है। एक वक्त ऐसा था, जब रेखा बिग बी से बहुत प्यार करती थीं। साल 1980 में रेखा दिल ही दिल में चाहती थीं कि अमिताभ जमाने के सामने इस रिश्ते के बारे में बात करें। हालांकि बिग बी ऐसा नहीं कर पाए। लेकिन रेखा ने एक दिन ऐसा कुछ कर दिया जिसे देखकर पूरी इंडस्ट्री हिल गई थी। वहीं जया बच्चन तो रेखा को इस हालत में देखकर खुद पर काबू नहीं रख पाईं और जोर-जोर से रोने लगी थीं।

Rekha के इस कदम से हिल गई थी इंडस्ट्री

साल 1980 में ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी हुई थी। आमतौर पर शादी में जहां लोगों की नजर दुल्हा और दुल्हन पर रहती है लेकिन इस शादी में नजारा कुछ और ही था। रेखा (Rekha) जैसे ही इस फंक्शन में आईं तो हर किसी की नजरें उनकी ओर जा अटकी। ऐसा इसलिए क्योंकि रेखा किसी शादीशुदा महिला की तरह मांग में सिंदूर भरकर आईं थीं। हर कोई रेखा की मांग में भरे सिंदूर को देखकर हैरान रह गया था। उसी समारोह में दबी जुबान में बातें होने लगीं कि क्या रेखा ने अमिताभ बच्चन से शादी तो नहीं कर ली।

इस वजह से मांग में सिंदूर लगाती हैं Rekha

उस रात कई तस्वीरें मैगजीन में छपी लेकिन रेखा (Rekha) ने इस पर कभी कुछ नहीं बोला। हालांकि रेखा के साथ संजय के अफेयर की खबरें आई थीं। जिसका जिक्र बायोग्राफी रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी में किया गया था। यासीर उस्मान ने इस किताब को लिखा है। किताब लॉन्च होने के बाद ये खबर वायरल हुई कि रेखा संजय दत्त के नाम का सिंदूर लगाती हैं। लेकिन इस खबर के सामने आने के बाद खुद यासीर ने सफाई दी और कहा था कि ये खबर गलत है।

बता दें कि जब रेखा को 1982 में फिल्म उमराव जान के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था, तो एक्ट्रेस ने सिंदूर लगाने की वजह का खुलासा किया था। रेखा ने कहा था कि वह जिस शहर और परिवेश से आती हैं, वहां सिंदूर लगाना फैशन माना जाता है। रेखा ने कहा था उन्हें सिंदूर लगाना अच्छा लगता है और ये उन पर सूट भी करता है इसलिए वह लगाती हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version