उमरिया । प्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार ने ग्राम देवरा पहुंचकर 2 नवंबर को शौच के दौरान जंगली हाथी के पैर तले दब जाने से मृतक राम रतन यादव के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की । उन्होने कहा कि दुख की बेला में प्रदेश सरकार , प्रदेश सरकार के मुखिया डा मोहन यादव सहित हम सब लोग आपके साथ है ।
यह भी पढ़ें…मृतक खैरू कोल निवासी चंदिया के घर पहुंचकर वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री अहिरवार ने शोक संवेदना व्यक्त की
आपने प्रदेश सरकार की ओर से मृतक की पत्नी कल्ली यादव को आठ लाख रूपये की आर्थिक सहायता के स्वीकृति संबंधी कागजात सौंपे। इस अवसर पर वनमंडला अधिकारी विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह, एसडीएम बांधवगढ रीता डेहरिया, उप वन मंडलाधिकारी कुलदीप त्रिपाठी, एसडीओपी नागेन्द्र सिंह, जनप्रतिनिधि आसुतोष अग्रवाल, पंकज तिवारी, रेंजर एवं मृतक के परिवार जन उपस्थित रहे।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….