Site icon unique 24 news

कैलाश गहलोत के इस्तीफे बाद नए कैबिनेट मंत्री का नाम फाइनल, इस विधायक को मिलेगी जिम्मेदारी, पार्टी ने लगाई मुहर

कैलाश गहलोत

कैलाश गहलोत के इस्तीफे बाद नए कैबिनेट मंत्री का नाम फाइनल, इस विधायक को मिलेगी जिम्मेदारी, पार्टी ने लगाई मुहर

नई दिल्लीः कैलाश गहलोत के इस्तीफे बाद आतिशी कैबिनेट में रिक्त हुए एक मंत्री पद को भरने का फैसला आम आदमी पार्टी ने कर दिया है। कैलाश गहलोत की जगह अब रघुविंदर शौकीन को मंत्री बनाया जाएगा। आपको यह भी बता दें कि रघुविंदर शौकीन नागलोई जाट से विधायक हैं। कैलाश गहतोत जाट समाज से आते हैं और उनकी कमी को पूरा करने के लिए आप ने जाट समाज से ही आने वाले रघुविंदर शौकीन को कैबिनेट में शामिल किया है। इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि गहलोत के विभागों को सीएम आतिशी खुद अपने पास रखेगी।

यह भी पढ़ें…

बता दें कि साल 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में रघुविंदर शौकीन ने बीजेपी की सुमनलता शौकीन को 11624 वोटों के अंतर से हराया था। वहीं, साल 2015 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के मनोज कुमार शौकीन को हराकर जीत हासिल की थी। गहलोत के इस्तीफे के बाद रघुविंदर शौकीन ने कहा रि आम आदमी पार्टी हर समाज को लेकर चलती है, लेकिन बीजेपी धर्म और जाति में बांटने का काम करती है। इसका उदाहरण हरियाणा चुनाव में देखा गया है।”

कैलाश गहलोत ने कल दिया था इस्तीफा

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के कद्दावर नेता कहे जाने वाले कैलाश गहलोत ने बीते रविवार यानी 17 नवंबर 2024 को आम आदमी पार्टी का साथ छोड़ते हुए पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। उनके इस इस्तीफे को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने स्वीकार भी कर लिया था। कैलाश गहलोत ने कल AAP से इस्तीफा दिया और आज उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया। दिल्ली कैबिनेट में उन्हीं की जगह अब रघुविंदर शौकीन को मंत्री बनाने का फैसला लिया गया है।

कैलाश गहलोत ने इस्तीफा देने को लेकर क्या कहा?

आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने को लेकर कैलाश गहलोत ने कहा, ‘AAP को छोड़ना आसान नहीं था मगर आप में अब हालात ठीक नहीं हैं। AAP में आत्मविश्वास टूट गया था।’ उन्होंने आगे कहा, ‘ED और CBI के दबाव वाली बात गलत है। मैं किसी के दबाव में फैसला नहीं लेता हूं। हर मामले में केंद्र से टकराव गलत है। केंद्र से लड़ाई वक्त की बर्बादी है। ‘ इतना ही नहीं कैलाश गहलोत ने आगे कहा, ‘आम आदमी पार्टी केवल राजनीतिक एजेंडे के लिए लड़ रही है। केजरीवाल ने खुद के लिए आलीशान घर बनवाया। पार्टी आम आदमी के मुद्दे नहीं उठा रही है। हमने वादा किया था लेकिन यमुना साफ नहीं कर पाए। यमुना आज सबसे ज्यादा प्रदूषित है।’

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version