Site icon unique 24 news

दो दिनों की राहत के बाद फिर से भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट

दो दिनों की राहत के बाद फिर से भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट

रायपुर :- प्रदेश में करीब 22 दिन से लागातर बारिश के बाद कुछ राहत मिली थी पर आज फिर से 7 जिलों के लिए भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी हुआ है | हालांकि अभी भी कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। कई नदी नाले अभी भी उफान पर चल रहे है। वहीँ दूसरी ओर गई सड़कों पर पानी भरा हुआ है। इसी बीच एक बार फिर मौसम विभाग ने दो दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ें…प्रधानमंत्री जनमन योजना : बैगा परिवारों को निःशुल्क 20 जोड़ी बैल वितरित – unique 24 news (unique24cg.com)

मौसम विभाग के अनुसार सरगुजा संभाग में अगले दो दिनों तक भारी बारिश का आसार है, तो वहीं कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। जबकि एक-दो स्‍थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात की संभापना है।

मौसम विभाग के अनुसार, जशपुर कोरबा सहित सात जिलों में भारी वर्षा के आसार है। मौसम विभाग ने शनिवार के लिए जशपुर, कोरबा, कोरिया, सूरजपुर, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी- बलरामपुर, भरतपुर व गौरेला- पेंड्रा – मरवाही जिलों के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि इसके साथ ही कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर व मनेंद्रगढ़-चिरमिरी- भरतपुर जिले के कुछ क्षेत्रों में तो रविवार को भी भारी वर्षा की संभावना है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….👇

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version