Site icon unique 24 news

गूगल मैसेज में आया AI स्पैम डिटेक्टर, अब यूजर्स सो सकेंगे चैन की नींद

वेब डेस्क :- गूगल मैसेजेस ने एंड्रॉयड और पिक्सल यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स पेश किए हैं। इनमें सबसे खास AI-पावर्ड स्कैम डिटेक्शन टूल है। गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया, “हम चार नए एंड्रॉड फीचर्स साझा कर रहे हैं, जो आपको कनेक्टेड रखने और जीवन को आसान बनाने के लिए डिजाइन किए गए हैं। आप मैसेजेस में संदिग्ध बातचीत के लिए अलर्ट प्राप्त कर सकते हैं, लाइव लोकेशन शेयर कर सकते हैं और पार्किंग के दौरान अधिक गेम खेल सकते हैं।” आइए इन सभी फीचर्स पर एक नजर डालते हैं…

AI स्कैम डिटेक्शन फीचर
ग्लोबल स्तर पर साइबर धोखाधड़ी के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। इसी को देखते हुए, गूगल ने एक नया AI-आधारित स्कैम डिटेक्शन फीचर पेश किया है, जो मैसेजेस एप में आने वाले SMS, MMS और RCS संदेशों की वास्तविक समय में निगरानी करता है और संभावित धोखाधड़ी वाले मैसेजेस की पहचान करता है। जब कोई संदिग्ध मैसेज डिटेक्ट होता है, तो यूजर्स को एक चेतावनी संदेश मिलता है, जिसमें वे मैसेज को अनदेखा कर सकते हैं, रिपोर्ट कर सकते हैं या भेजने वाले को ब्लॉक कर सकते हैं।
गूगल के अनुसार, यह फीचर खासतौर पर उन धोखाधड़ी भरे बातों से निपटने के लिए डिजाइन किया गया है, जो मासूम बातचीत के रूप में शुरू होते हैं लेकिन बाद में फर्जी योजनाओं का हिस्सा बन जाते हैं।

यह भी पढ़ें..

बिगड़ी जीवन शैली, खानपान से 18 फीसदी विद्यार्थी मोटापे के चंगुल में

सबसे पहले अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा में लॉन्च होगा ये फीचर
यह फीचर अंग्रेजी भाषा में सबसे पहले अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा में लॉन्च किया जा रहा है। जल्द ही इसे अन्य देशों में भी उपलब्ध कराया जाएगा। यह डिफॉल्ट रूप से चालू रहेगा, लेकिन यह केवल अनजान संपर्कों के संदेशों की निगरानी करेगा, जिससे आपकी व्यक्तिगत बातचीत प्रभावित नहीं होगी। यूजर्स की गोपनीयता बनाए रखने के लिए, सभी मैसेज विश्लेषण डिवाइस पर ही होता है, यानी डेटा को कहीं अपलोड नहीं किया जाता।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version