
रायपुर। मेधावी विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर से आनंदमयी यात्रा (जायराइड) कराया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा पर प्रदेश में पहली बार कक्षा 10वीं और 12वीं के मेधावी बच्चों को अनूठे अंदाज में सम्मानित किया जा रहा है। 7 सीटर हेलीकॉप्टर में एक बार में 7 विद्यार्थी सैर कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की वर्ष 2022 की वार्षिक परीक्षा में कक्षा 10वीं और 12वीं में प्रावीण्य सूची बनाने वाले 125 छात्र-छात्राए हेलीकॉप्टर जायराइड का आनंद लिए।
यह भी पढ़े-https://unique24cg.com/chief-minister-appealed-to-the-participants/
शिक्षामंत्री ने दिखाई हरी झंडी
मेधावी विद्यार्थियों को इस हेलीकॉप्टर उड़ान के लिए पहले ही प्रदेश भर से रायपुर बुला लिया गया था। इसके बाद अफसर बच्चों को लेकर पुलिस परेड ग्राउंड स्थित हेलीपैड पहुंचे। फिर शुरू हुआ बच्चों का हवाई सफर। हेलीकॉप्टर में 7 सीटें होने के कारण एक बार में 7 विद्यार्थी ही इसमें बिठाए गए। सबसे पहले लड़कियों के ग्रुप को भेजा गया। शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम ने हरी झंडी दिखाई उसके बाद हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी। रायपुर के ऊपर एक चक्कर पूरा कर हेलीकॉप्टर वापस आया।
हमें instagram पर फ़ॉलो करें…..👉 unique24cg.com (@unique24cg) • Instagram photos and videos
परिजनों से मांगा गया था सहमति पत्र
इसके बाद दूसरे ग्रुप को हेलीकॉप्टर से उड़ान के लिए भेजा गया। इस तरह मेधावी विद्यार्थियों को सैर कराने के लिए हेलीकॉप्टर 18 बार उड़ान भरी। इसके लिए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने मेधावी विद्यार्थियों के अभिभावकों से हस्ताक्षर युक्त सहमति पत्र मांगा है। शिक्षा मंडल के सचिव प्रोफेसर वी.के. गोयल ने बताया कि अब तक 119 विद्यार्थियों के अभिभावकों से सहमति पत्र प्राप्त हो चुका है। इन सभी विद्यार्थियों ने हेलीकॉप्टर से सैर करने की इच्छा जाहिर की है।
पहली बार टॉपरों को ऐसा तोहफा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के बाद प्रदेश में पहली बार कक्षा 10वीं और 12वीं के मेधावी बच्चों को अनूठे अंदाज में सम्मानित किया गया। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की साल 2022 की वार्षिक परीक्षा में कक्षा 10वीं और 12वीं के 125 छात्र-छात्राओं ने मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है। इनमें कक्षा 10वीं के 90 और कक्षा 12वीं के 35 छात्र शामिल है। इन सभी को हेलीकॉप्टर से सैर कराई गई। मुख्यमंत्री ने 5 मई को घोषणा की थी कि इस बार कक्षा 10वीं और 12वीं के टॉपरों को हेलीकॉप्टर की सैर कराएंगे।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇