अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छत्तीसगढ़ ने की कुलपति को बर्खास्त करने मांग

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छत्तीसगढ़ ने की कुलपति को बर्खास्त करने मांग

रायपुर :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छत्तीसगढ़ के प्रदेश मंत्री यज्ञदत्त वर्मा ने बताया है कि छत्तीसगढ़ का एकमात्र तकनीकी विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा कई प्रकार के अनियमिताएं की जा रही है | जिसको लेकर अभाविप कई बार आंदोलन भी करती रही है।

यज्ञदत्त वर्मा ने बताया कि पता चला है कि यहां प्रोफेसर भर्ती जो पूरी तरह से फर्जीवाड़ा से भरी हुई है। एंट्रेंस एग्जाम में जो टॉपर है जो विषय पर अच्छा कर रहे हैं, जिसने एग्जाम में 242 अंक लेकर आया उनको भर्ती न लेकर और सूची में नाम तक नहीं आता है,तो ये समझने में मजबूर कर देती है,यहां किस प्रकार से भर्ती प्रक्रिया चल रही है। और जो अभ्यर्थी 182 नंबर लेकर आता है,उसकी नियुक्ति हो जाती है।जिस प्रकार से हम देखते हैं कि कुलपति खुद ही एक प्रकार से उसका असंवैधानिक तरीके से उसका दूसरी बार नियुक्ति हुआ है जो पूरी तरीके से गलत है।

यह भी पढ़ें…उत्तर प्रदेश की राजनीति में होंगे ये बदलाव, योगी बने रहेंगे मुख्यमंत्री लेकिन ? (unique24cg.com)

हाईकोर्ट में केस होने के बाद भी कुलपति ने प्रशासन को गुमराह किया और गुमराह करने के बाद उसकी दूसरी नियुक्ति भी हो गई। यह सरासर गलत है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….👇

Unique 24 Bharat – YouTube

Breaking News छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर