
उत्तर प्रदेश / यूपी के कन्नौज जिले की तिर्वा विधानसभा में एक चुनावी रैली में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव सभा को संबोधित कर रहे थे. सपा प्रत्याशी अनिल पाल के पक्ष में ये रैली आयोजित की गई थी. यूपी विधानसभा चुनाव के लिए दो दौर की वोटिंग हो चुकी है और अभी पांच अहम दौर बाकी हैं. ऐसे में नेताओं की बयानबाजी भी लगातार ज़ोर पकड़ती जा रही है एक सभा में भाषण के दौरान अचानक कुछ पुलिसकर्मियों को देख अखिलेश यादव भड़क गए. उन्होंने मंच से तल्ख लहजे में कहा कि, ऐ पुलिसवालों… ऐ पुलिस, ऐ पुलिस वालों… क्यों कर रहे हो ये तमाशा, तुमसे ज्यादा बदतमीज कोई नहीं हो सकता, क्यों ऐसा कर रहे हो भाई? ये बीजेपी वाले करवा रहे हैं. ये लगता है बीजेपी वाले करवा रहे हैं. ये बीजेपी वालों ने रेड कार्ड इशू करवाए थे. एक जात के अधिकारी थे, जिन्होंने अन्याय किया था.
यह भी पढ़ें…. 👉 कोरोना की तीसरी लहर से मिल रही है राहत – unique 24 News (unique24cg.com)
बता दें कि इससे पहले भी अखिलेश यादव पुलिस अधिकारियों पर लोकसभा चुनावों के दौरान बीजेपी का साथ देने का आरोप लगा चुके हैं. पुलिस अफसरों से उनकी नाराजगी उनके कई कार्यक्रमों और इंटरव्यू में देखने को मिल जाती है. इसके अलावा वो लगातार बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते नज़र आते हैं कि एक ही जाति के अधिकारियों की बड़े जिलों में तैनाती की गई. यही आरोप बीजेपी अखिलेश यादव पर लगाती है, जिसमें कहा जाता है कि अखिलेश यादव ने अपनी ही जाति से जुड़े अधिकारियों का भला किया.
फिलहाल यूपी चुनाव के दौरान वार-पलटवार का दौर जारी है, ऐसे में तल्ख बयान और भाषण आगे भी सुनने को मिल सकते हैं.
कला धर्म एवं संस्कृति सहित देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇